भुवनेश्वर : ‘ऑपरेशन व्हाइट स्पाइडर’ में कमिश्नरेट पुलिस ने 80 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्तालय ने एक जनवरी से 30 अप्रैल, 2024 के बीच 46 मामलों में 80 से अधिक ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उन्हें ‘ऑपरेशन व्हाइट स्पाइडर’ के तहत अदालत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:24 PM
an image

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्तालय ने एक जनवरी से 30 अप्रैल, 2024 के बीच 46 मामलों में 80 से अधिक ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उन्हें ‘ऑपरेशन व्हाइट स्पाइडर’ के तहत अदालत में भेज दिया है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 35 लोगों को गांजा और ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री और खपत से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर 20 मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस ने इस अवधि के दौरान आरोपियों के कब्जे से 352.84 ग्राम ब्राउन शुगर, 3,50,165 रुपये नकद, 11 मोबाइल फोन और 13 दोपहिया वाहन जब्त किये. एक जनवरी 2024 से 30 अप्रैल, 2024 के बीच पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री के 25 मामले भी दर्ज किये और 43 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से कुल 297.72 किलोग्राम गांजा, 75,080 रुपये नकद, 12 मोबाइल फोन और नौ दो/तीन/चार पहिया वाहन जब्त किये गये. इस अवधि में दो लोगों को 168 लीटर कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया.

ड्रग्स के अवैध कारोबार पर नजर रख रहीं विशेष टीमें

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भुवनेश्वर डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि ड्रग्स के अवैध व्यापार को रोकने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं. सभी पुलिस स्टेशनों में विशेष टीमें हैं, जो ड्रग आपूर्तिकर्ताओं, पैडलर्स और खरीदारों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं. इसके अलावा, एक विशेष इकाई काम कर रही है. कमिश्नरेट पुलिस कार्यालय में ड्रक आपूर्तिकर्ताओं और तस्करों के बारे में जानकारी पर नजर रखी जा रही है. डीसीपी ने कहा कि नशे के कारोबार के खतरे को रोकने के लिए एक विशेष अपराध इकाई काम कर रही है और विशेष अभियान चला रही है.

2021 से चल रहा ‘ऑपरेशन व्हाइट स्पाइडर’

यहां गौरतलब है कि भुवनेश्वर शहरी पुलिस ने राजधानी में अवैध मादक पदार्थों और शराब के व्यापार के खिलाफ अभियान के रूप में अगस्त, 2021 से ‘ऑपरेशन व्हाइट स्पाइडर’ शुरू किया है. पुलिस ने अवैध ड्रग सौदों के बारे में जानकारी देने और क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जनता के लिए एक व्हाट्सएप नंबर (7077798111) भी जारी किया है. इसने सूचना देने वालों की पहचान उजागर नहीं करने का आश्वासन दिया गया है.

जीआरपी ने लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

भुवनेश्वर जीआरपी ने राजधानी में एक बड़े डकैती गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बताया गया कि जीआरपी ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा चोरी के पास से 25 मोबाइल, आठ लैपटॉप और एक पर्स जब्त किया है. दोनों लुटेरों की पहचान संजय सेठ और विष्णु पद नायक के रूप में की गयी है. लूटे गये माल को बेचकर मिलने वाले पैसे से दोनों अपना गुजारा करते थे. बताया गया है कि लुटेरा संजय सेठ भुवनेश्वर के एक होटल में ठहरा हुआ था. दूसरा आरोपी विष्णु पद नायक संजय से लूट का माल खरीद रहा था. गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच जीआरपी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version