Odisha News: मलकानगिरी व कोरापुट में पानी कम होने के बाद नुकसान का आकलन कर रिलीफ कोड के तहत दिया जायेगा मुआवजा
Odisha News: ओडिशा के आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने विस में बीजद विधायक के सवाल पर कहा कि बारिश का पानी घटने के बाद रिलीफ कोड के मुताबिक लोगों को मुआवजा दिया जायेगा.
Odisha News: मलकानगिरी और कोरापुट जिलों में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. पानी कम के बाद नुकसान का आकलन किया जायेगा और ओडिशा राहत कोड के अनुसार नुकसान की भरपाई की जायेगी. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बुधवार को विधानसभा में यह यह जानकारी दी. बीजद विधायक प्रताप केसरी देव की ओर से क्षति के बाद मुआवजे को लेकर सरकार की ओर से कोई प्रतिबद्धता नहीं जताये जाने का मुद्दा उठाने के बाद श्री पुजारी ने आज सदन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग से पहले ही दक्षिण ओडिशा में बारिश की जानकारी मिली थी. इस बारिश के कारण कोरापुट और मलकानगिरी में नुकसान हुआ है. कोरापुट में कम क्षति हुई, मलकानगिरी में ज्यादा नुकसान हुआ है. पुल नीचे होने के कारण सडकों का संपर्क मार्ग टूट गया है. मलकानगिरी जिले में ओड्राफ की छह टीमें, अग्निशमन विभाग की पांच टीमें तैनात थीं. अग्निशमन विभाग के महानिदेशक और एसएसी एसएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मलकानगिरी पहुंच कर प्रशासन द्वारा कार्यों का जायजा ले रहे हैं.
1780 लोगों को राहत केंद्र पहुंचाया गया
मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से बात कर एनडीआरएफ की दो प्लाटून बीएसएफ और हेलीकॉप्टर को स्टैंड बाय पर रखा गया था. अब धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है. 1780 लोग राहत केंद्र में हैं. उनके घर लौटने तक पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. स्वास्थ्य एवं पशु कल्याण विभाग के कर्मचारी भी राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पानी कम होने के बाद जल्द ही नुकसान का आकलन किया जायेगा और रीलिफ कोड के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.
बीजद विधायक ने बाढ़ से नुकसान का मुद्दा उठाया
इससे पहले बीजद विधायक प्रताप केसरी देव ने शून्यकाल में कहा कि दक्षिण ओडिशा, मलकानगिरी, कोरापुट और रायगड़ा में बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. मक्के से लेकर विभिन्न फसलों को नुकसान हुआ है. उन्होंने पूछा कि क्या राज्य के एसआरसी, कृषि और राजस्व विभागों ने कदम उठाये हैं? क्या सरकार को आम लोगों के नुकसान के बारे में पता है? उन्होंने कहा कि 72 घंटे बीत गये और सरकार ने कुछ नहीं किया. इस संबंध में मुआवजे को लेकर विधिवत घोषणा नहीं की गयी. उन्होंने इस बारे में विभाग के मंत्री से उत्तर मांगा.
राज्य में 200 गोशाला स्थापित करना है राज्य सरकार का लक्ष्य : मंत्री
राज्य सरकार गो माता की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. भाजपा सरकार ने गो माता की रक्षा के लिए अपनी घोषणा के अनुरूप 200 गोशालाएं स्थापित करने का निर्णय लिया है. मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री गोकुला नंद मल्लिक ने बुधवार को सदन में इस विषय पर सवाल पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने सभी विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने इलाकों में एक-एक गोशालाएं शुरू करें. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार 90 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी. हर गाय के लिए प्रतिदिन 54 रुपये प्रदान करेगी, ताकि गोशाला संचालित करने वाले गायों के लिए भोजन व अन्य व्यवस्था कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है