19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परशुराम जयंती पर बच्चों व महिलाओं के लिए आयोजित हुईं प्रतियोगिताएं, विजेता पुरस्कृत

विप्र फाउंडेशन राजगांगपुर शाखा ने मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला में भगवान परशुराम की जयंती मनायी. फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम शर्मा ने कार्यक्रम का संयोजन किया. महिलाओं और बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया.

राजगांगपुर. विप्र फाउंडेशन राजगांगपुर शाखा ने मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला में भगवान परशुराम की जयंती मनायी. फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम शर्मा ने कार्यक्रम का संयोजन किया. तीन बजे भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गयी. उत्तम शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा शर्मा ने पूजा में भाग लिया. पंडित संजय शर्मा ने पूजा करायी. पूजा समापन के बाद रैली निकाली गयी, जो मंदिर से निकलकर धर्मशाला पहुंच कर समाप्त हुई. शाम पांच बजे सभा आयोजित हुई, जिसमें अतिथि के रूप में लक्ष्मी देवी दाधीच, डिंपल जोशी, आशा देवी तथा राजगांगपुर विकास परिषद के अध्यक्ष सुनील मंचासीन रहे. फाउंडेशन के सदस्य तथा स्थानीय कलाकार अंकित शर्मा, सचिन जोशी सहित छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किया गया. बच्चों की वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित हुई. बच्चों व महिलाओं के लिए अनेक खेल भी आयोजित हुए. विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. अंत में आरती के साथ महाप्रसाद वितरण हुआ. किशोर शर्मा तथा रोशनी शर्मा ने मंच संचालन किया. चंदन शर्मा, रोशनी किशोर शर्मा, ईशा शर्मा, योगेश शर्मा, अनिल शर्मा, सचिन शर्मा, राकेश शर्मा (बंटी) प्रमुखों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी महत्व भूमिका निभायी. कुंजबिहारी शर्मा, राजकुमार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अशोक मेहता, दिलीप शर्मा, राजेंद्र पुरोहित आदि उपस्थित रहे.

सुंदरकांड का पाठ व भजन संध्या में जुटी भक्तों की भीड़

राउरकेला के हनुमान वाटिका के परशुराम मंदिर परिसर में अक्षय तृतीया पर सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसमें मध्याह्न 4:00 से शाम 7:00 तक सुंदरकांड पाठ, आरती की गयी. इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय भजन कलाकार रमन गंगावत, मृदुल शर्मा व विशाल शर्मा ने भगवान परशुराम व अन्य देवी-देवताओं के भजन सुनाये. जिसे सुनकर सभी भक्तगण झूमने लगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्राह्मण कल्याण सभा के अंतरिम अध्यक्ष श्रवण पारिक, जगदीश हरित, शिव शंकर शर्मा, मनोहर लाल महर्षि, बजरंग लाल शर्मा, संतोष पारीक, दिलीप शर्मा, पुरुषोत्तम चौमाल, बिहारी लाल शर्मा, सुभाष जोशी, सुनील शर्मा, अजय शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, रवि शर्मा, गज्जू शर्मा, प्रद्युमन शर्मा, दिनेश शर्मा, मुरारी लाल जोशी समेत अन्य का सहयोग रहा.

शहर के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित

झारसुगुड़ा में ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ब्राह्मण फाउंडेशन, ब्राह्मण समाज, विप्र ब्राह्मण समाज की ओर से सुबह सरबाहल स्थित परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी. अपराह्न के समय सभी ने सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया. वहीं संध्या साढ़े छह बजे स्थानीय शीतला मंदिर से भगवान परशुराम की पूजा व आरती के बाद भव्य व विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला व पुरुष शामिल हुए. शोभायात्रा यहां से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग, पुराने बस स्टैंड होते हुए वापस झंडा चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. समाज के वरिष्ठ नागरिक बालगोविंद मिश्रा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के साथ विभिन्न समाज के वरिष्ठ व नामचीन व्यक्तियों को समाज की ओर से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसएमसी पावर जनरेशन के एमपी शुक्ला, ओडिशा मेटालिक्स के जेपी शर्मा सहित अन्य समाज से नथमल सारंडा, सुरेश बोंदिया, अशोक गांधी, महेंद्र केडिया, बादल दास, प्रमोद त्रिपाठी, अशोक जैन सहित अन्य लोगों को शॉस ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें