26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: तीर्थयात्रियों ने बस चालक व संचालक पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, थाना में दर्ज करायी शिकायत

Rourkela News: उत्तर प्रदेश से लौटे राजगांगपुर के श्रद्धालुओं ने बस के चालक व यात्रा संचालक पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.

Rourkela News: राजगांगपुर के श्रद्धालुओं को लेकर बनारस, काशी, प्रयागराज तथा अयोध्या की तीर्थयात्रा पर गयी एक बस शुक्रवार रात वापस लौटी. यहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने यात्रा के दौरान अव्यवस्था तथा वादे के मुताबिक सुविधाएं नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए अपना रोष प्रकट किया तथा बस को रोके रखा. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को समझा कर शांत कराया. शनिवार सुबह एक बार फिर यात्रियों ने राजगांगपुर थाना पहुंचकर बस मालिक तथा यात्रा के संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

प्रति यात्री 6 से 7.5 हजार रुपये लिये थे बस संचालक ने

जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी को राजगांगपुर से बस द्वारा एक तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 33 यात्रियों को लेकर बस बनारस के लिए रवाना हुई थी. प्रत्येक यात्री से आयोजकों द्वारा बैठने की सीट के लिए छह हजार रुपये तथा सोने वाली बर्थ के लिए साढ़े सात हजार रुपये लिये गये थे. इस बस के बनारस, काशी होते हुए प्रयागराज महाकुंभ सहित अयोध्या राम मंदिर दर्शन कराकर वापस राजगांगपुर लौटने की बात कही गयी थी.

आधे पैसे वापस करने की मांग की

रास्ते में तीन दिन खाने तथा दो दिन रहने की व्यवस्था संचालक द्वारा कराये जाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन बस को अयोध्या नहीं ले जाया गया, ना ही खाने-रहने का कोई इंतजाम आयोजक द्वारा किया गया. यह आरोप लगाते हुए तीर्थयात्रियों ने आधे पैसे वापस करने की मांग की है. इसकी लिखित शिकायत यात्रियों ने थाना में की है. संचालक के शहर में नहीं होने के कारण आज इस विवाद का कोई हल नहीं निकल पाया है. बस के ड्राइवर पर भी यात्रियों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. बस मालिक और चालक ने बातचीत के लिए बुलाने पर थाना आने की अंडरटेकिंग दिये जाने के बाद शनिवार को बस को पुलिस ने छोड़ दिया है. दो दिन बाद सभी पक्षों को बुलाकर इसका समाधान निकालने की बात पुलिस प्रशासन की ओर से कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें