Bhubneswar News: पांच अक्तूबर तक शहरी सड़कों का निर्माण पूरा करें अधिकारी : मंत्री
Bhubneswar News: लोक निर्माण विभाग के मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने को कहा.
Bhubneswar News: विधि, लोक निर्माण एवं आबकारी विभाग के मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन की अध्यक्षता में राज्य की विभिन्न सड़कों, पुलों, भवनों और प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति पर एक समीक्षा बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. मंत्री श्री हरिचंदन ने स्थानीय लोक सेवा भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों के साथ विभिन्न निर्माण कार्यों की स्थिति पर चर्चा की. मंत्री हरिचंदन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी बाधाओं को दूर करें और चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लायें. उन्होंने सभी इआइसी, प्रधान इंजीनियरों और ठेकेदारों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जोर देने के साथ परियोजना कार्य की प्रगति पर नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया. मंत्री श्री हरिचंदन ने कहा कि आने वाले दिनों में दशहरा है. इस कारण सभी शहरी क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग पांच अक्तूबर तक सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कर लें, ताकि आवागमन व्यवस्था सुचारु हो सके. इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव वीरविक्रम यादव, सभी इंजीनियरिंग चीफ, मुख्य इंजीनियर, ओबीसीसी प्रबंध निदेशक एवं सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
पांच सालों के अंदर सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित होगा : मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने गुरुवार को कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जायेंगे. ओडिशा में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फिलहाल राज्य में 11 मेडिकल कॉलेज हैं और तालचेर तथा कंधमाल में दो और मेडिकल कॉलेज जल्द ही चालू हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि मोहन माझी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा किये गये 21 वादों का सम्मान करते हुए हम पांच साल में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि हम इस संबंध में ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं.मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर की जायेगी
राज्य सरकार के वादे का ब्योरा देते हुए महालिंग ने कहा कि 2014 में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए एक नया नियम बनाया था. इसके अनुसार, ओडिशा में केंद्र और राज्य की 60:40 की भागीदारी के आधार पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं. महालिंग ने कहा कि हम राज्य के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी की समस्या को हल करने के लिए भी काम कर रहे हैं. बहुत जल्द मेडिकल कॉलेजों में सभी खाली पदों को भर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है