राउरकेला : दो दिनों की बारिश में सड़कों का कंक्रीट उखड़ा, कई इलाकों में जलजमाव

राउरकेला में पिछले 48 घंटों से बारिश हो रही है. इससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. जबकि कई सड़कों का कंक्रीट उखड़ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:48 PM

राउरकेला. राउरकेला को स्मार्ट सिटी का तमगा तो मिल चुका है. लेकिन न तो यहां की सड़कें स्मार्ट बनी हैं और न ही यहां के ड्रेनेज सिस्टम में कोई स्मार्टनेस दिख रही है. स्मार्ट है तो केवल राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा शहर को स्मार्ट बनाने के लिए करोड़ों रुपयों की विकास परियोजनाओं की घोषणा. मामूली बारिश में ही जिस तरह सड़कों पर गड्ढे बन जाते हैं तथा सिविल टाउनशिप जैसे रिहायशी इलाकों में घरों के सामने सड़क पर घुटनों तक पानी जमा हो जाता है, इससे कोई भी सहज ही अनुमान लगा सकता है कि राउरकेला स्मार्ट सिटी वास्तव में कितनी स्मार्ट है.

2016 में घोषित की गयी थी स्मार्ट सिटी

वर्ष 2016 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से 100 स्मार्ट सिटी की घोषणा की गयी थी. इसमें राज्य के दो शहर राजधानी भुवनेश्वर तथा राउरकेला को स्मार्ट सिटी का तमगा मिला है. इन शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए करोड़ों रुपयों की राशि आवंटित की गयी. इस राशि का उचित विनियोग करने की जिम्मेदारी राउरकेला में राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दी गयी. इसके लिए उदितनगर में सुविधाओं से संपन्न एक कार्यालय भी बनाया गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी राउरकेला को स्मार्ट बनाने को लेकर करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं (शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाना, जल निष्कासन व्यवस्था को दुरुस्त करना आदि) की घोषणा तो करते हैं, लेकिन शहर में विगत दो दिनों से बारिश ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं. बारिश की वजह से कई स्थानों पर सड़कों से कंक्रीट धुलने के बाद वहां पर गड्ढे नजर आने लगे हैं, तो सिविल टाउनशिप समेत शहर के अन्य इलाकों में सड़कों पर जलजमाव राउरकेला स्मार्ट सिटी की तथाकथित स्मार्टनेस को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है.

48 घंटे से लगातार हो रही बारिश, पांच डिग्री गिरा पारा

शहर में विगत 48 घंटाें से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दो दिनों में शहर के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आयी है. वहीं शहर के कई स्थानों पर पेड़ गिरने के साथ सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण बुधवार की रात से शहर में झमाझम, रिमझिम व हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी है. गुरुवार की दोपहर में तीन से चार घंटों तक बारिश बंद रही. लेकिन शाम के बाद से हल्की-फुल्की फुहारें गिरतीं रहीं. गुरुवार की रात से शुक्रवार की दोपहर तक लगातार बारिश का दौर जारी है. बुधवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री व न्यूनतम 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.9, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. अधिकतम आर्द्रता 97 फीसदी तथा न्यूनतम आर्द्रता 91 फीसदी रही.

आइजीएच रोड में कार पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला

आइजीएच रोड पर शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा पेड़ टूटकर एक कार पर गिर गया. लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दोपहर करीब 1.30 बजे एक कार कंपनी की सर्विसिंग कार आइजीएच रोड से जा रही थी. इसी समय एक बड़ा पेड़ टूटकर कार पर गिर पड़ा. इसमें कार क्षतिग्रस्त होने के बाद भी इसमें सवार तीन व्यक्ति बाल-बाल बच गये. वहीं गुरुवार की सुबह भी सेक्टर-15 कम्युनिटी सेंटर से रिंगरोड की ओर जानेवाली सड़क पर एक पेड़ टूटकर गिर पड़ा था. जिस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version