झारसुगुड़ा में ऑल ओडिशा सिंधी समाज का सम्मेलन संपन्न

सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने पर हुआ मंथन, अलग-अलग जिलों से काफी संख्या में पहुंचे समाज के पदाधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 10:23 PM

झारसुगड़ा,ऑल ओडिशा सिंधी समाज का सम्मेलन झारसुगुड़ा में आयोजित किया गया. इसमें झारसुगड़ा के चर्चित चेहरे और सिंधी समाज के सचिव हीरालाल लोकचंदानी की अगुवाई में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मौजूदा समय में नये रिश्ते-संबंध में आ रही समस्याओं और ओडिशा में ही नये रिश्तों को जोड़ने के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में समाज के अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई. सम्मेलन में ओडिशा के सभी जिलों से सिंधी समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया था. सिंधी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, समाज सेवक भी उपस्थित थे. झारसुगड़ा जिले के अध्यक्ष चुन्नीलाल काकानी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार काकानी, सुंदरगढ़ जिला सिंधी समाज के अध्यक्ष चंदू लाल नथानी, ब्रजराजनगर जिले से अध्यक्ष नंदलाल रावलानी, संबलपुर जिले के अध्यक्ष गुलाब चंद पृथवानी बरगढ़ जिले के अध्यक्ष गुलाब चंद पोपटानी, रायगड़ा जिले के अध्यक्ष रमेशलाल गोलानीजी, सचिव इंद्र लाल फुन्दनानी, बलांगीर जिले के अध्यक्ष हरीश भावनानी एवं सचिव गिरधारी वाधवानी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार कुकरेजा, कांटाबांजी के सचिव धनराज माखीजा आदि शामिल थे. सभी के मार्गदर्शन से संगठन को कैसे मजबूत किया जाये, इस पर जोर दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरधारी वाधवानी, धनराज मखीजा ओर झारसुगड़ा के उपाध्यक्ष सेलेश गिदवानी, समाजसेवक घनश्याम मनुज, मुरली कलवानी, भोला आहूजा, महेश शायमनानी, रवि लोकचंदानी का भरपूर सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version