राजगांगपुर व कुतरा ब्लॉक से कांग्रेस को मिले अधिक वोट, नगरपालिका और लाठीकाटा में भाजपा रही आगे

राजगांगपुर विधानसभा के लिए चुनाव में राजगांगपुर की जनता ने एक बार फिर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीएस राजेन एक्का पर विश्वास जताया है. उन्हें 10 हजार से अधिक वोटों से विजय मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:17 PM
an image

राजगांगपुर. राजगांगपुर विधानसभा के लिए चुनाव में राजगांगपुर की जनता ने एक बार फिर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीएस राजेन एक्का पर विश्वास जताया है. उन्हें 10 हजार से अधिक वोटों से विजय मिली है. निर्वाचन का परिणाम आने के बाद अब सभी अपने-अपने गुणा-भाग में लग गये हैं. जहां कांग्रेस अपनी जीत पर मजबूती की साथ आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है. वहीं भाजपा व बीजद अपनी हार का कारण तलाश करने में जुटे हैं. पुन: निर्वाचित विधायक डॉ राजेन एक्का ने इसे राजगांगपुर की जनता की जीत बताते हुए पहले की तरह लोगों के लिए काम करने की बात कही है. कुतरा ब्लॉक, राजगांगपुर नगरपालिका तथा लाठीकटा के 67 बूथों को लेकर राजगांगपुर निर्वाचन मंडली गठित है.

बीजद चारों स्थानों पर पिछड़ा

इस निर्वाचन मंडली में कुतरा तथा राजगांगपुर ब्लॉक से कांग्रेस को अन्य पार्टियों से अधिक वोट मिले हैं, जबकि भाजपा नगरपालिका तथा लाठीकटा क्षेत्र में अव्वल रही है. बीजद चारों जगहों पर अन्य पार्टियों से पिछड़ गयी है. लेकिन लाठीकटा से कांग्रेस के मुकाबले अधिक वोट हासिल किये हैं. लाठीकटा के कुल 75 बूथों की गणना में कांग्रेस को 17885, बीजद को 15685 तथा भाजपा को 12579 मत मिले हैं. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजद से 2200 वोटों की बढ़त प्राप्त की है. राजगांगपुर ब्लॉक के 90 बूथों से कांग्रेस को 26481 मत, बीजद को 18419 मत तथा भाजपा को 13280 मत मिले हैं. यहां से कांग्रेस ने 8062 मतों की बढ़त के साथ बीजद को पीछे धकेला है. जबकि राजगांगपुर नगरपालिका से भाजपा को 10528, कांग्रेस को 9096 तथा बीजद को 7698 मत पड़े. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा से 1432 वोटों से पिछड़े थे, लेकिन प्रमुख प्रतिद्वंदी बीजद से 1398 मतों की बढ़त बनाये हुए थे. इसी तरह भाजपा प्रत्याशी लाठीकटा से सर्वाधिक 15980 मत प्राप्त कर बीजद के 14695 के आंकड़े से 1285 मत से आगे रहे. जबकि 12881 मत प्राप्त कर लाठीकटा से कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा से 3099 मतों तथा बीजद से 1814 मतों से पीछे रहे.

कांग्रेस को मिले 526 पोस्टल बैलेट

कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट में भी बाजी मारी. कांग्रेस को सर्वाधिक 526 मत मिले, जबकि भाजपा 288 मतों के साथ दूसरे तथा 188 मतों के साथ बीजद तीसरे नंबर पर रही. इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजन एक्का ने 66869 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजद के अनिल बरुआ को 10,184 मतों से हराया. अनिल बरुआ को 56685 मत मिले, जबकि भाजपा के नरसिंह मिंज 52655 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. राजगांगपुर में 274 बूथों पर कुल 2,52,825 मतदाताओं में से 71.9 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 1,80,980 इवीएम मत तथा 1002 पोस्टल मत के साथ कुल 1,82,030 मतों की गिनती हुई. राजगांगपुर नगरपालिका के वार्ड नं-3 स्थित 128 नंबर बूथ के इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण इसकी गिनती नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version