9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: इडी कर रही क्षमता का दुरुपयोग, बदले की भावना से कार्रवाई : कांग्रेस

Rourkela News: शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ इडी की ओर से मनमाने तरीके से चार्जशीट दाखिल करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में बुधवार सुबह उदितनगर स्थित इनकम टैक्स कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. इसमें केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग सरकार की ओर से नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्ति को जब्त करने तथा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ इडी की ओर से मनमाने तरीके से चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ विरोध जताया गया.

बदले की भावना से कार्रवाई बर्दास्त नहीं : रवि राय

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं है, बल्कि कानून की आड़ में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित अपराध है. साथ ही बताया गया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा सांसद व विपक्ष के नेता राहुल गांधी व अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की गयी है, वह इडी की ओर से अपनी क्षमता का दुरुपयोग है. रवि राय ने कहा कि यह बदले की भावना से की गयी कार्रवाई है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस प्रदर्शन में अन्य लोगों में पूर्व डीसीसी अध्यक्ष देवव्रत बिहारी, ज्ञानेंद्र दास, रश्मिरंजन पाढ़ी, साबिर हुसैन, गणेश प्रधान, बीएन पटनायक, रामानंद श्रीचंदन, प्रफुल्ल प्रधान, मानू सामल, इंजीनियर खदाल सेठी, वनमाली विशोई, रंजीता मल्लिक, विश्वनाथ बारिक, डेविड राव, बुलु दास, श्रीनायर, रमेश गुप्ता, डेविड नावरगी, तुषारकांत धल समेत अन्य कांग्रेस कर्मी शामिल थे.

झारसुगुड़ा : आयकर आयुक्त कार्यालय के सामने कांग्रेस का धरना

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार झारसुगुड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को प्रातः 11:00 बजे नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय आयकर आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. इस प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम करने का आरोप लगाया और इस कृत्य की कड़ी निंदा की. मौके पर जिला अध्यक्ष सुब्रत प्रधान, प्रशांत त्रिपाठी, सियाराम दास, अमिता बिस्वाल, मनमोहन झा, लिंगराज बरई, देवानंद बारिक, भास्कर पटेल, शाहरुख खान, आदर्श गांधी, पुण्यवन नायक, देबाशीष नायक, राहुल ठाकुर, संजय महापात्र, मनीष वाजपेई, रामेश्वर तिवारी, रियाज हुसैन, दीपक साहू, राजेश बाग, काजल घोष समेत कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel