Rourkela News: अमेरिका में ट्रंप सरकार के सत्ता में आने के बाद यहां से अवैध प्रवासियों काे निर्वासित करने का काम शुरू कर दिया है. भारत के प्रवासियों को भी निर्वासित किया जा रहा है. लेकिन जिस तरह से इन प्रवासियों को जंजीर में जकड़कर वापस भेजा जा रहा है, उसका कांग्रेस ने विरोध किया है. शनिवार को कांग्रेस की ओर से देश भर में ‘हम इंसान हैं, कैदी नहीं’ स्लोगन के साथ जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया. इस मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए इन प्रवासियों को सम्मान के साथ अपने देश वापस लाने की मांग की गयी है.
मोदी सरकार ने ट्रंप से अच्छे संबंध होने का किया था दावा : रवि राय
राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में राउरकेला ए़डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. इसमें शामिल नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अच्छे संबंध होने का दावा करती है. साथ ही भाजपाइयों की ओर से अबकी बार ट्रंप सरकार के नाम से कैंपेन चलाकर उनका समर्थन किया गया था. लेकिन सत्ता मिलने के बाद ट्रंप सरकार ने मोदी सरकार से आंखें फेरनीं शुरू कर दी है. इसी का नतीजा है कि वहां से प्रवासी भारतीयों को जंजीर व बेड़ियों में जकड़कर निर्वासित किया जा रहा है.
केंद्र सरकार की चुप्पी आश्चर्यजनक
रवि राय ने कहा कि अमेरिका से बेड़ियों व हथकड़ियों में प्रवासी भारतीयों को लाया जा रहा है. इसके बाद भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी आश्चर्य का विषय है. इस प्रदर्शन में रश्मि पाढ़ी, साबिर हुसैन, ज्ञानेंद्र दास, गोपाल दास, रामानंद श्रीचंदन, वारियम सिंह, मानो सामल, सर्वेश सिंह, वनमाली विशोई, तुषारकांत धल, सुनील सिंह, भीम महतो, ब्रजबंधु त्रिपाठी, दुषा नायक, विनोद राउत, रंजीता मल्लिका, गौहर हुसैन, विश्वनाथ बारिक, धरमा नायक, राहुल बिशोई, अनिल बिशोई, प्रशांत राय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है