17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: 140 निर्माण श्रमिकों में 88,70,800 रुपये की राशि वितरित

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के इंजीनियरिंग स्कूल सभागार में निर्माण श्रमिक कल्याण योजना सहायता वितरण शिविर आयोजित हुआ.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के इंजीनियरिंग स्कूल सभागार में निर्माण श्रमिक कल्याण योजना सहायता वितरण शिविर आयोजित हुआ. बतौर मुख्य अतिथि पंचायतीराज, पेयजल एवं ग्रामीण विकास मंत्री रवि नारायण नायक एवं विधायक टंकधर त्रिपाठी ने इसका उद्घाटन किया. दोनों ने जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों को निर्माण श्रमिकों के लिए बनी योजना को उन तक पहुंचाकर विशेष रूप से कार्ड पंजीयन के लिए शिविर आयोजित करने की दिशा में कदम उठाने की सलाह दी है.

कोई योग्य लाभुक सरकारी योजनाओं से वंचित न हो, इस पर अधिकारी ध्यान दें : मंत्री

इस शिविर के प्रारंभ में मंत्री नायक एवं विधायक त्रिपाठी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंत्री नायक ने निर्माण श्रमिकों के लिए बनायी गयी सभी सरकारी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराकर नये कार्डों के पंजीकरण और नवीनीकरण की दिशा में कदम उठाने की सलाह दी. उन्होंने इस बात का ध्यान रखने की सलाह दी कि सुभद्रा योजना, दिव्यांग भत्ता, वृद्धावस्था भत्ता जैसी किसी भी योजना के लाभ से कोई भी योग्य लाभार्थी वंचित न रहे. विधायक त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार निर्माण श्रमिकों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने नये कार्डों के पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर ब्लॉक और जिला स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया. जिला परिषद अध्यक्ष तुलावती मिंज, मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी प्रबीर कुमार नायक और अतिरिक्त जिलापाल ब्रजबंधु भोई विशिष्ट अतिथि थे.

श्रमिकों को जागरूक बनने की दी सलाह

अतिथियों ने निर्माण श्रमिकों को योजना के बारे में जागरूक होने और दूसरों को जागरूक करने की सलाह दी. शिविर में 140 निर्माण श्रमिकों को कुल 88,70,800 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी. मृत्यु सहायता में 27 लोगों को 54 लाख, विवाह सहायता के रूप में 58 श्रमिकों को 28 लाख 75 हजार, मातृत्व सहायता के रूप में 16 लोगों को 1 लाख 60 हजार तथा शिक्षा सहायता के रूप में 13 लोगों को 3 लाख 800 रुपये दिये गये हैं. 2,000 लोगों को निर्माण श्रमिक पहचान पत्र जारी किये गये हैं. जिला श्रम अधिकारी (कल्याण) सुनीता लकड़ा ने शिविर के आयोजन के उद्देश्य एवं दृष्टिकोण की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अजय कुमार जेना ने किया. सहायक श्रम अधिकारी तरुण मोहंती ने कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें