Loading election data...

आरएसपी में ठेकेदार सुरक्षा मूल्यांकन प्रणाली शुरू, बोले सूर्यवंशी-सुरक्षा उत्कृष्टता के नये युग की हुई शुरुआत

आरएसपी के कार्यपालक निदेशक वर्क्स के सम्मेलन कक्ष में हाल ही में आयोजित एक समारोह में एसआर सूर्यवंशी ने एसएपी प्लेटफॉर्म पर ठेकेदार सुरक्षा मूल्यांकन प्रणाली शुरू की. यह विशेष पहल किसी भी सेल संयंत्र के संचालन में सीएसइ के पहली बार एकीकरण का प्रतीक है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 12:11 AM

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के सम्मेलन कक्ष में हाल ही में आयोजित एक समारोह में राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी ने एसएपी प्लेटफॉर्म पर ठेकेदार सुरक्षा मूल्यांकन (सीएसइ) प्रणाली शुरू की. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (आयरन) विश्वरंजन पलाई और कई अन्य मुख्य महा प्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष तथा संबंधित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, मेसर्स इएंडवाइ के परामर्शदाता उपस्थित थे. यह विशेष पहल किसी भी सेल संयंत्र के संचालन में सीएसइ के पहली बार एकीकरण का प्रतीक है. नवीनतम प्रणाली संयंत्र के वार्षिक कार्य योजना मूल्यांकन, प्रारंभिक सुरक्षा स्टार रेटिंग, क्रय अनुरोध और प्रोसेसिंग एवं अनुबंध के बाद मूल्यांकन में महत्वपूर्ण उन्नत प्रक्रिया का चिह्न है.

परियोजना लागू करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी

इस अवसर पर इडी सूर्यवंशी ने परियोजना को लागू करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली ठेकेदारों को प्रारंभिक सुरक्षा स्टार रेटिंग स्कोर और प्रमाणन के लिए आवेदन करने में सक्षम बनायेगी, जिससे सुरक्षा उत्कृष्टता के एक नये युग की शुरुआत होगी. महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकाश बेहेरा ने संपूर्ण संचालन प्रक्रिया में ठेकेदार सुरक्षा मूल्यांकन प्रणाली के महत्व और लाभ पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान महा प्रबंधक (एचएसएम-1) विश्वजीत मिश्र ने आरएसपी में ठेकेदार सुरक्षा मूल्यांकन प्रणाली पर एक प्रस्तुति दी. विशेषतः कार्यान्वयन का संचालन उप समिति के अध्यक्ष के रूप में मुख्य महा प्रबंधक (इएमडी एवं यूटिलिटी) पीएस कन्नन के साथ सह अध्यक्ष के तौर पर मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) एमएनवीएस प्रभाकर और मुख्य महा प्रबंधक (सीएंडआइटी) केके सेनगुप्ता ने सीएंडआइटी टीम के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. सीएसइ के साथ एसएपी का पूर्ण एकीकरण महा प्रबंधक (एचएसएम-1) विश्वजीत मिश्र और सहायक महा प्रबंधक (सीएंडआइटी) वीपी आर्य द्वारा किया गया. समारोह का संचालन अवकाश बेहेरा ने किया.

ब्लास्ट फर्नेस-1 के वीएयू की इन-हाउस मरम्मत से आरएसपी को हुई बचत

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस-1 स्टॉक हाउस चार्जिंग साइड की समर्पित और उद्यमशील टीम ने ब्लास्ट फर्नेस-1 में उपयोग के लिए डिसमेंटल किये हुए ब्लास्ट फर्नेस-3 के एक पुराने वाल्व केसिंग यूनिट (वीसीयू) को सफलतापूर्वक पुनर्निर्मित किया है. इस प्रयास से कंपनी को पर्याप्त बचत के साथ-साथ निर्बाध उत्पादन सुनिश्चित करने में मदद मिली है. यह कार्य इंसर्शन फनेल, बाउल असेंबली, एलएमजी लाइनर्स और बाहरी हाइड्रोलिक एक्चुएटर्स जैसे आंतरिक हिस्सों को बचाकर किया गया था. उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट फर्नेस-1 में वाल्व एक्चुएटिंग यूनिट (वीएयू) फर्नेस में कच्चे माल को उतारने के समय में बार-बार समस्या उत्पन्न कर रही थी. इसलिए, 22 अप्रैल, 2024 को पुराने वीएयू को इन हाउस ही पुनर्निर्मित कर वीएयू से बदलने का निर्णय लिया गया और 36 घंटे के चुनौतीपूर्ण समय के भीतर प्रतिस्थापन कार्य पूरा कर लिया गया. इकाई अब सुचारू रूप से चल रही है. इस उद्यमशील कार्य में शामिल टीम में महाप्रबंधक एस देव, महाप्रबंधक एमएस बेहेरा, महाप्रबंधक एस चंदा, सहायक महाप्रबंधक ए बेहेरा, वरिष्ठ प्रबंधक एसबी सतपथी, उप प्रबंधक एस लेंका, मास्टर तकनीशियन पीके पात्र, मास्टर तकनीशियन आरसी दत्त, मास्टर तकनीशियन जीएस महंतो, वरिष्ठ तकनीशियन बी ओराम एवं मास्टर तकनीशियन जी बेहेरा ने मुख्य महा प्रबंधक (आयरन) बी पल्लई एवं मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (ब्लास्ट फर्नेस) पीके महापात्र के मार्गदर्शन में कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version