12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरगढ़ लोकसभा व सात विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती आज

जिले की एक लोकसभा तथा सात विधानसभा के लिए कुल चार मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. इसमें पानपोष अनुमंडल के अंतर्गत तीन विधानसभा के लिए मतगणना उदितनगर स्थित सरकारी हाइस्कूल में बने केंद्र में होगी.

राउरकेला. देश भर में सात चरण तथा ओडिशा में चार चरणों में आम चुनाव संपन्न हो चुका है. ओडिशा में आम चुनाव के साथ विधानसभा का चुनाव भी कराया गया है. मंगलवार को होनेवाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. इसके तहत जिलापाल डॉ पराग हर्षद गवली की अध्यक्षता में मतगणना प्रशिक्षण भी संपन्न हो चुका है. यहां पर जिले की एक लोकसभा तथा सात विधानसभा के लिए कुल चार मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. इसमें पानपोष अनुमंडल के अंतर्गत तीन विधानसभा के लिए मतगणना उदितनगर स्थित सरकारी हाइस्कूल में बने केंद्र में होगी. वहीं सुंदरगढ़ सदर अनुमंडल अंतर्गत तीन विधानसभा में से सुंदरगढ़ व तलसरा के लिए सुंदरगढ़ सरकारी कालेज तथा राजगांगपुर के लिए महिला कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है.

राउरकेला एडीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

राउरकेला, रघुनाथपाली तथा बिरमित्रपुर विधानसभा के लिए उदितनगर सरकारी उच्च विद्यालय तथा बणई विधानसभा के लिए बणई स्थित आरडीडी स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है. सोमवार को राउरकेला एडीएम आशुतोष कुलकर्णी तथा अन्य अधिकारियों ने उदितनगर सरकारी हाइस्कूल में पहुंचकर मतगणना को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया. मतगणना के लिए काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट तथा माइक्रो पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है. इसके लिए कुल 756 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है. मतगणना केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गयी है.

सुंदरगढ़ में 14 टेबुल पर 22 राउंड में होगी वोटों की गिनती

सुंदरगढ़ विधानसभा के लिए सुंदरगढ़ सरकारी कॉलेज में मतगणना के लिए 14 टेबुल, लोकसभा चुनाव के वोट के लिए 14 टेबुल तैयार किये गये हैं. 22 राउंड में विधानसभा व लोकसभा के वोटों की गिनती होगी. इसी केंद्र में तलसरा विधानसभा व सुंदरगढ़ लोकसभा के लिए 14-14 टेबुल (कुल 28 टेबुल) लगाये गये हैं. यहां पर 20 राउंड गिनती होगी. राजगांगपुर विधानसभा के लिए सुंदरगढ़ सरकारी महिला कॉलेज में 13 टेबुल पर 22 राउंड गिनती होगी, जबकि लोकसभा के लिए 12 टेबुल पर 23 राउंड में गिनती की व्यवस्था है. प्रत्येक टेबुल में एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक माइक्रो पर्यवेक्षक तथा एक ग्रुप डी कर्मचारी नियोजित होंगे. यहां पर कुल 324 कर्मचारी नियोजित किये गये हैं.

राउरकेला विस व लोस के लिए लगेंगे 14-14 टेबल

राउरकेला में विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए 14 तथा लोकसभा के लिए 14 टेबुल तैयार किये गये हैं. इसी प्रकार बिरमित्रपुर विधानसभा के वोट के लिए 14 तथा लोकसभा के लिए 14 टेबुल लगाये गये हैं. रघुनाथपाली विधानसभा के लिये दस व लोकसभा के लिये 14 टेबुल की व्यवस्था है. यहां पर 320 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है. इन तीनों विधानसभा के लिए 15 से लेकर 19 राउंड तक गिनती की व्यवस्था की गयी है. बणई विधानसभा व लोकसभा के वोट की गिनती के लिए 14-14 (कुल 28 टेबुल) लगाये गये हैं. यहां पर 14 राउंड गिनती होगी. यहां पर कुल 112 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें