21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा : इंजीनियरिंग स्कूल में आज होगी मतगणना, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

समग्र देश में सात चरण में चुनाव के बाद चार जून मंगलवार को मतगणना होगी. झारसुगुड़ा जिला की दोनों विधानसभा सीट व बरगढ़ लोकसभा के अंतर्गत आने वाली जिले की दोनों सीट पर मतगणना की जाएगी.

झारसुगुड़ा. समग्र देश में सात चरण में चुनाव के बाद चार जून मंगलवार को मतगणना होगी. झारसुगुड़ा जिला की दोनों विधानसभा सीट व बरगढ़ लोकसभा के अंतर्गत आने वाली जिले की दोनों सीट पर मतगणना की जाएगी. इसके लिए हर वर्ष की तरह स्थानीय झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग स्कूल में चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम को यहां बनाये गये स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. मंगलवार को सुबह आठ बजे से इवीएम में पड़े मतों की गणना की जायेगी. इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. सोमवार को झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे व एसपी स्मित पी परमार ने इंजीनियरिंग स्कूल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी : एसपी

एसपी स्मित पी परमार ने बताया कि इंजीनियरिंग स्कूल में ही स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल बनाया गया है. यहां हमने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की है. जिसमें पहले सीएपीएफ की टुकड़ी, फिर स्टेट आर्म्स फोर्स व उसके बाद जिला पुलिस तैनात हैं. मतगणना स्थल पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, मतगणना करने वाले अधिकारियों के लिए समस्त इंतजाम किये गये हैं. वहीं बाहर चुनाव परिणाम जानने वाले के लिए भी शेड बनाये गये हैं. साथ ही धूप को देखते हुऐ ओआर एस व शीतल जल की भी व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह नगरपालिका द्वारा लगायें गये एलइडी डिस्पले पर भी लोग हर राउंड के बाद चुनाव परिणाम देख सकेंगे. एसपी ने कहा कि चुनाव परिणाम घोषणा के बाद किसी भी तरह की हिंसा ना फैले इसके लिए हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है.

शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन तैयार : जिलाधीश

जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने बताया कि मतगणना के लिए सारी तैयारी हो चुकी है. सुबह आठ बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की चार टेबल में गिनती होगी. उसके बाद इवीएम से मतों की गणना होगी. मतगणना के लिए झारसुगुड़ा व ब्रजराजनगर विधानसभा के लिए 14 टेबल (प्रत्येक के लिए) लगाये गये है.कुल 19 राउंड मे मतगणना पूरी होगी. मतगणना पर नजर रखने आब्जर्वर भी तैनात रहेंगे. मतगणना शांति के साथ संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें