Rourkela News: अदालत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर टिंबर कॉलोनी के एक शातिर दंपती ने जिले के ग्रामीण इलाकों में युवाओं से 20 लाख रुपये की ठग की थी. एक दर्जन से ज्यादा युवाओं को झांसे में लिया और बाकायदा उनके नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र और परिचय पत्र भी बना दिये. उदितनगर थाना में लगातार शिकायतें पहुंचने के बाद पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की, जिसके बाद इस दंपती को दबोच लिया है. दोनों की पहचान टिंबर कॉलोनी निवासी संग्राम कुमार साहू (31) उर्फ पिंकू तथा लक्ष्मी तंती (28) के रूप में हुई है. पुलिस को इनके पास से एक मारुती वैगनआर, दो मोबाइल फोन, 15 फर्जी नियुक्ति पत्र तथा 10 परिचय पत्र मिले हैं.
ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को बनाते थे शिकार
पुलिस की जांच में पता चला है कि शातिर दंपती जिले के ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवक-युवतियों को अपना शिकार बनाते थे. दोनों के खिलाफ हेमगिरी के अमर बनछोर, गुप्तेश्वर दिउरिया तथा राजगांगपुर की तेजलीना सोय ने शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. पुलिस के अनुसार, पिंकू उर्फ संग्राम कुमार साहू और लक्ष्मी तंती सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव, कुतरा, राजगांगपुर, हेमगिरी ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले भोले-भाले बेरोजगार युवकों को राउरकेला कोर्ट में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे. पीड़ितों से लगभग 20 लाख रुपये नौकरी दिलाने के एवज में लिये और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र दिया. वहीं अपने नियुक्ति पत्र का जब पीड़ितों ने राउरकेला कोर्ट में सत्यापन किया, तो उन्हें पता चला कि राउरकेला कोर्ट के किसी भी सरकारी पद के लिए ऐसा कोई आधिकारिक साक्षात्कार नहीं हुआ है और उनके साथ ठगी हुई है. जिसके बाद पीड़ितों ने उदितनगर थाने में तीन मामले दर्ज कराये.
पुलिस की विशेष टीम ने जांच के बाद किया गिरफ्तार
मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद उनके निर्देश पर शातिरों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर निरंजन सेठी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपी लक्ष्मी तंती और उसके पति संग्राम कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने भोले-भाले बेरोजगार युवकों से पैसे लेकर उन्हें धोखा दिया और राउरकेला कोर्ट के विभिन्न पदों के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र दिये. पुलिस आरोपियों की संपत्ति और बैंक खातों का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. रैकेट में अन्य लोगों का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है.
30 लाख की ठगी में पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है लक्ष्मी
पुलिस ने जब शातिरों का रिकॉर्ड खंगाला, तो पता चला कि लक्ष्मी को पहले भी एक ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. बंडामुंडा थाना में इसकी शिकायत दर्ज हुई थी. 03 फरवरी, 2023 को दर्ज इस शिकायत में पीड़ित महिला ने 30 लाख रुपये नकदी की धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगाया था. जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी.
बेरोजगार युवा खुद की प्रतिभा पर करें भरोसा
राउरकेला पुलिस ने स्थानीय युवाओं और बेरोजगार युवक-युवतियों से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाजों के जाल में न फंसें और अगर कोई व्यक्ति नौकरी देने के लिए पैसे मांगता है, तो तुरंत संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित करें. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे प्रामाणिकता की पुष्टि किये बगैर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध किसी भी नौकरी की पेशकश पर ध्यान न दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है