क्योंझर : पुलिस से मुठभेड़ में गो तस्कर आरिफ खान घायल, पांच अन्य गिरफ्तार

क्योंझर जिले के हरिचंदनपुर थाना क्षेत्र के कुलभकुनी गांव में पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में एक गो तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 11:38 PM

भुवनेश्वर. क्योंझर जिले के हरिचंदनपुर थाना अंतर्गत कुलभकुनी गांव में शनिवार रात पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में एक गो तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी की पहचान आरिफ खान बतायी गयी है. पुलिस ने मौके से दो देशी बंदूकें जब्त की हैं, जबकि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. पुलिस ने इस अभियान के दौरान कुल 25 गोवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. सूत्रों के मुताबिक, क्योंझर पुलिस को शनिवार रात कुलभकुनी गांव में जंगल के रास्ते गोवंश की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर गोवंश लदे पांच वाहनों को रोका. पुलिस को देख तस्करों ने गोली चला दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरिफ के दोनों पैरों में गोली लग गयी.

पुलिस को देखते ही तस्करों ने चला दी गोली

क्योंझर के अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक दिलीप नायक ने कहा कि छापेमारी के दौरान जब अवैध गोवंश परिवहन माफिया कलियाहता की ओर से आगे बढ़ रहे थे, विशेष दस्ते ने उन्हें कदुआ गांव के पास पिठागोला गांव में रोक लिया. इस प्रक्रिया के दौरान माफियाओं का पीछा किया गया और उन्हें रुकने के लिए कहा गया, लेकिन आरोपी व्यक्तियों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस दल ने खुद को बचाने के लिए जवाबी कार्रवाई की और इस प्रक्रिया में घटगांव थाना क्षेत्र के सामंतपुर गांव के आरिफ खान को दोनों पैरों में गोली लगने से चोटें आयीं. उसे पहले हरिचंदनपुर स्वास्थ्य केंद्र व बाद में क्योंझर जिला मुख्य चिकित्सालय ले जाया गया. इसके बाद उसे कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया है. चिकित्सा अधिकारी के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है.

जो पुलिसकर्मी भी हुए हैं घायल

गो तस्करों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयीं और उनका सीएचसी हरिचंदनपुर में इलाज किया गया. आरोपियों के पास से दो देसी बंदूक (छोटे हथियार) भी बरामद की गयी हैं. जिले के हरिचंदनपुर और पंडापाड़ा पुलिस थानों में आइपीसी, शस्त्र अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दो मामले दर्ज किये गये हैं.

25 गोवंश को बचाया गया

क्योंझर के अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक दिलीप नायक ने कहा कि सूत्रों से सूचना मिलने के बाद हरिचंदनपुर पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों और विशेष दस्ते ने अवैध गोवंश परिवहन में शामिल माफियाओं को पकड़ने के लिए छापेमारी की. माफिया कलियाहता की ओर से गोवंश को ले जाने की योजना बना रहे थे. इस प्रक्रिया में, छापेमारी के दौरान चार पिकअप वैन जब्त कर ली गयी है. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 25 मवेशियों को बचाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version