Rourkela New: बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा के नेतृत्व में आठ फरवरी को बड़ी संख्या में मजदूरों ने कोइड़ा खदान मंडल में ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन के कुर्मित आयरन ओर खदान कार्यालय पर बैनर, पोस्टर और झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं सोमवार को विधायक के नेतृत्व में 5,000 से अधिक मजदूरों ने नारायणपोस में जेएसडब्ल्यू खदान पर माकपा जिला महासचिव प्रमोद सामल, राज्य समिति सदस्य पार्वती पंडा, जिला परिषद सदस्य सुशीला मुंडा,विमान मैती, सुरेंद्र दास, असित चौधरी, सहदेव नायक, कृष्ण चंद्र बारिक, सुरेश मुदुली, अशोक कुमार सामल, आनंदमासी होरो, जान डुंगडुंग, हलधर देहुरी, लाल बहादुर महांत, बटू मुंडा, प्रभात पात्र और अन्य माकपा कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
अडानी और जेएसडब्ल्यू ने रेलवे साइडिंग में काम करने का किया है समझौता
खनन कंपनी अडानी ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ने रेलवे साइडिंग पर सभी परिवहन के साथ काम करने के लिए अधिकारियों के साथ समझौता किया है. इस समझौते के विरोध में, पर्यावरण संरक्षण और सभी समझौतों को रद्द करने, स्थानीय रोजगार की मांग, लोडिंग और परिवहन कार्यों में एकाधिकार के लिए अडानी ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप की संयुक्त साजिश को बंद करने और जिला प्रशासन के परामर्श से लिये गये निर्णय के अनुसार छह रेलवे साइडिंग अर्थात् बिमलागढ़, पाटासाही, रक्सी, रेंजड़ा, चांदीपोष और बरसूना में लोडिंग और परिवहन में लगे स्थानीय ठेकेदारों के काम को बाधित करना बंद करने सहित मुख्य 12 सूत्री मांगें हैं.
खदान में प्रवेश कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई झड़प
सोमवार को जब प्रदर्शनकारियों ने पहली बार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 520 के माध्यम से खदान में प्रवेश किया, तो पुलिस के साथ झड़प हुई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिया और खदान में प्रवेश किया. बाद में खदान के अंदर व्यापक तोड़फोड़ हुई और विधायक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया. विधायक ने चेतावनी दी कि विरोध प्रदर्शन समस्या का समाधान होने तक जारी रहेगा और सभी रेलवे साइडिंग में काम ठप कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है