Rourkela News: माकपा की राउरकेला लोकल कमेटी का 12वां सांगठनिक सम्मेलन रविवार को स्थानीय सेक्टर-16 स्थित श्रमिक भवन में आयोजित किया गया. प्रारंभ में पार्टी के राज्य सचिव मंडली सदस्य विष्णु मोहंती ने पार्टी का पताका फहराया. सत्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही माकपा देश के श्रमिकों, किसानों और लोगों के हितों के लिए एक प्रहरी के रूप में काम कर रही है. वर्तमान मोदी सरकार देश की संघीय व्यवस्था को विकृत करने और राज्यों के अधिकारों को छीनने के लिए एक देश-एक चुनाव कहकर जनता को गुमराह कर रही है. कॉरपोरेट घरानों के हितों की रक्षा के लिए आम जनता पर बोझ डाला जा रहा है. आज देश की महिलाएं, बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. आम लोगों को गिरफ्तार करने और सरकार के खिलाफ विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश के लिए देश में नया आपराधिक कानून लागू किया गया है. माकपा के सभी कार्यकर्ताओं से आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूत करने और इस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ समर्थन देने के लिए लगातार आंदोलन करने का आह्वान किया. माकपा नेता बीपी महापात्र, बसंत नायक, ताजमुन नेहार, ययाति केशरी साहू, भगवान कुंडू को लेकर गठित अध्यक्ष मंडली ने इसकी अध्यक्षता की. वहीं सम्मेलन का संचालन स्थानीय कमेटी के सचिव राज किशोर प्रधान, अजय शर्मा, चंद्रभानु दास, विश्वजीत माझी ने किया. सम्मेलन में क्षेत्रीय समिति के सचिव राज किशोर प्रधान ने राजनीतिक एवं संगठनात्मक रिपोर्ट पेश करने के बाद पिछले तीन वर्षों का पार्टी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. क्षेत्रीय समिति के तहत 17 शाखा समितियों के 90 सदस्यों ने पार्टी नेतृत्व सम्मेलन में भाग लिया और 20 सदस्यों ने रिपोर्ट पर चर्चा में भाग लिया. सम्मेलन में पार्टी के जिला सचिव मंडली सदस्य जहांगीर अल्ली, श्रीमंत बेहरा, विमान माइती ने भाषण दिया और पार्टी द्वारा किये गये कार्यक्रम की सफलता का आह्वान किया.
तीन वर्षों के लिए 21 सदस्यीय स्थानीय समिति का हुआ चयन
सम्मेलन के अंत में एक आमंत्रित सदस्य और नौ संपादकीय बोर्ड सदस्यों वाली 21 सदस्यीय स्थानीय समिति को अगले तीन वर्षों के लिए चुना गया. आगामी तीन वर्ष के लिए सचिव के तौर पर राजकिशोर प्रधान को पुन: चुना गया है. वहीं सचिव मंडली सदस्य के तौर पर बीपी महापात्र, बसंत नायक, अजय शर्मा, ताजमुन नेहार, विश्वजीत माझी, ययाति केसरी साहू, चंद्रभानु दास, भगवान कुंडु व लक्ष्मीधर नायक का चयन आमंत्रित सदस्य के ताैर पर किया गया है. वहीं आंचलिक कमेटी में सुरेंद्र महंती, एनएन पाणिग्राही, प्रभात महंती, दिवाकर महाराणा, अरुण महाराणा, अजित एक्का, अरिंदम दत्त, जगबंधु पसायत, अनादि साहू, प्रदीप सेठी, सुधांशु जेना व आमंत्रित सदस्य के ताैर पर संवित स्वांई को सर्वसम्मति से चुना गया है. आगामी 30 नवंबर व एक दिसंबर को पार्टी का जिला सम्मेलन काेइड़ा में आयाोजित हाेगा. इस सम्मेलन से पूर्व 14 नवंबर को विभिन्न जनमुद्दों को लेकर पानपोष उप-जिलापाल कार्यालय के समक्ष होनेवाले प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है