Rourkela News: महिला संगठनों ने सौंपा ज्ञापन, कहा-आधी आबादी के खिलाफ अपराध पर लगे लगाम

Rourkela News: राउरकेला में गैंगरेप की दो लगातार वारदातों के बाद विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने शहर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:23 AM

Rourkela News: शहर में गैंगरेप की लगातार दो वारदातों पर आधी आबादी क्षुब्ध है. इसके प्रतिवाद में शहर की महिला, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने गुरुवार को राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इन घटनाओं पर तुरंत लगाम लगाने की मांग को लेकर आरएमसी आयुक्त की अनुपस्थिति में आरएमसी उपायुक्त से मिलकर अपनी नाराजगी जतायी तथा कड़े कदम उठाने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा. बाद में डीआइजी ब्रजेश राय से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. विभिन्न संगठनों से जुड़ी पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से गुरुवार को राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) कार्यालय के समक्ष गैंगरेप की लगातार दो घटनाओं पर अपनी नाराजगी जताते हुए जोरदार नारेबाजी की गयी. महिलाओं ने कहा कि शहर में पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग बढ़ायी जाना चाहिए, ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके. यहां पर प्रदर्शन करने के बाद राउरकेला महानगर निगम की उपायुक्त अनिता नायक से मिलकर उन्हें चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

संवेदनशील व सुनसान इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ायी जाये

महिला संगठनों की ओर से ज्ञापन में मांग की गयी है कि रात के समय संवेदनशील व सुनसान इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाये. शहर में बेहतर स्ट्रीट लाइट व सर्विलांस की व्यवस्था, महिला व बाल सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम व कार्यशाला का आयोजन करने, अपराध की शिकार पीड़ितों की मदद करने की मांग शामिल है. इस धरना प्रदर्शन में लेडी लायन हेल्पिंग हैंड की अध्यक्ष वंदिता महतो, सामाजिक कार्यकर्ता हेमा एक्का, एकता की अध्यक्ष बासुमती मोहंती, हैप्पी मोमेंटस के संस्थापक व चेयरमैन राजेंद्र पंडा, अन्वेषा दी हेल्पिंग हैंड की अध्यक्ष रश्मिता पंडा, एचएफआइ के अध्यक्ष अमित माइती मोहंती, सामाजिक कार्यकर्ता विजय सुंदरराय, आइएचआरडी की महिला शाखा की अध्यक्ष सावित्री साहू, कार्यकारी अध्यक्ष नमिता राउत, प्रयास ग्रुप की अध्यक्ष रीताबाला सामल, दार्शी की महासचिव रश्मिरेखा मिश्रा, बसंती कॉलोनी मां मंगला मंदिर समिति की सचिव शशिलता होता समेत अन्य शामिल थीं.

शराब के कारोबार पर लगे लगाम, अपराधियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

आइएचआरडी की महिला शाखा की अध्यक्ष सावित्री साहू ने बताया कि शहर में तेजी से बढ़ रहे इन सभी अपराध के पीछे शराब तथा अन्य नशीली वस्तुओं का अवैध कारोबार शामिल है. इसलिए शराब का कारोबार बंद कराना जरूरी है. हमारे राज्य में शराबबंदी जरूरी है. लेकिन जितने भी नेता सत्ता में आते हैं, वे केवल बातें ही करते हैं. इस ओर कोई ध्यान नहीं देता. विदेशी शराब समेत बस्ती अंचल में देसी शराब का अवैध कारोबार, ढाबा में देर रात तक शराब का अवैध कारोबार चलना इस तरह के अपराधों को जन्म देता है. साथ ही इन मामलों में संलिप्त अपराधियों को इतनी कड़ी सजा मिले कि कोई नशा करने के बाद भी इस तरह का अपराध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके. तभी शहर में आधी आबादी सुरक्षित रह सकेगी.

गैंगरेप मामले में हुड़दंग बार की भी हो जांच, लाइसेंस रद्द किया जाये : निहार राय

गैंगरेप के मामले में सिविल टाउनशिप स्थित हुड़दंग बार की भी जांच करने की मांग राउरकेला के पूर्व नगरपाल निहार राय ने की है. उन्होंने गुरुवार को डीआइजी ब्रजेश राय और आबकारी अधिकारी से मुलाकात कर अपनी चिंताएं जाहिर की. निहार राय ने मांग की है कि बार का लाइसेंस रद्द किया जाये और कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने कुछ गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि कैसे शहर के नाबालिगों को शराब परोसी जा रही है, जबकि एक्साइज एक्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नाबालिगों को शराब नहीं दी जा सकती. धड़ल्ले से इन नियमों की अनदेखी हो रही है. निहार राय ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत की है कि देर रात तक बार में नाच-गाना चल रहा है. शराब के नशे में युवा आपा खो रहे हैं और इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जिससे पूरा शहर विचलित है. निहार राय ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के यह बातें संज्ञान में लाने के बाद जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

नशा कारोबार पर अंकुश लगाये पुलिस-प्रशासन : बजरंग दल

शहर में किशोरियों से गैंगरेप की दो वारदातों समेत अन्य आपराधिक वारदातों पर बजरंग दल की राउरकेला शाखा ने गहरा आक्रोश जताया है. खासकर प्लांट साइट अंचल में गैंगरेप की दो वारदातों से शहर में लचर पुलिस व्यवस्था की पोल खुलती जा रही है. वहीं बजरंग दल ने इस तरह के अपराध के लिए शहर में बेधड़क चल रहे नशा के अवैध कारोबार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस पर अंकुश लगाने की मांग पुलिस-प्रशासन से की है. वहीं इस तरह की वारदात समेत नशा के अवैध कारोबार में जो भी आपराधिक तत्व सक्रिय हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. बजरंग दल राउरकेला जिला शाखा के संयोजक राकेश शर्मा की अगुवाई में बजरंग दल के एक प्रतिनिधि दल ने डीआइजी ब्रजेश राय से मिलकर उन्हें इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version