Rourkela News: स्मार्ट सिटी में अपराधी बेलगाम, कानून व्यवस्था लचर : शारदा नायक

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में लगातार दो गैंगरेप और हत्या की वारदात के बाद विधायक शारदा प्रसाद नायक ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन व राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:24 AM

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में लगातार दो गैंगरेप और हत्या की वारदात के बाद से बवाल मचा हुआ है. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद बीजद ने अब प्रशासन और सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. गुरुवार को पंथ निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री तथा मौजूदा विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि शहर में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, जबकि कानून व्यवस्था लचर हो गयी है. बीजद के वरिष्ठ नेता बीरेन सेनापति ने कहा कि जिस तरह अभी शहर की स्थिति बनी हुई है, वह बेहद गंभीर है. सड़कों पर शराब का नशा करते लोगों को देखा जा रहा है. चोरी, डकैती, ड्रग्स, गैरकानूनी स्क्रैप के कारोबार में इजाफा हुआ है. नयी सरकार आने के बाद इन पर बिल्कुल नियंत्रण नहीं रहा है. हालत यह है कि अब थाना अधिकारी ही खुद अपनी महिला सिपाही के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री को कदम उठाना होगा, वरना हालात बेहद गंभीर हो जायेंगे. बीरेन सेनापति ने आगे कहा कि बिरसा मुंडा स्टेडियम के पास दो नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद फिर एक बाद सिविल टाउनशिप के एक रेस्टोरेंट से युवती को रात के समय ले जाकर ट्रैफिक गेट के पास स्थित पार्क के नजदीक गैंगरेप किया गया. वहीं छेंड पेट्रोल पंप के बगल से गुजरी कल्पतरु आश्रम जानेवाली सड़क पर एक युवक की हत्या और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. यह वारदातें चल ही रही थी कि बंडामुंडा थाना के प्रभारी पर एक महिला सिपाही से अश्लील हरकत करने की बात सामने आयी. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर एक थाने में महिला सिपाही ही सुरक्षित नहीं है, तो फिर सड़क पर कोई महिला कैसे सुरक्षित रहेगी. मौके पर बीजद के नगर अध्यक्ष गगन पंडा, प्रवक्ता जयंत मिश्र, पूर्व नगरपाल रश्मिबाला मिश्र, वरिष्ठ बीजद नेता आनंद मोहंती, प्रशांत सेठी सभी मौजूद थे.

बेलगाम हो चुके हैं अवैध कारोबारी : बीरेन सेनापति

बीरेन सेनापति ने कहा कि शहर में आज जो स्थिति है, उससे साफ है कि अवैध कारोबार से जुड़े सभी लोग बेलगाम हो चुके हैं. यहां तक कि लाइसेंस प्राप्त शराब दुकानों के बाहर लोग खुले में शराब पीते नजर आ रहे हैं. शहर में ड्रग्स की बिक्री हो रही है. इन सभी पर लगाम लगाने में पुलिस विफल है. नशे में धुत्त लोग खुलेआम मनमानी करते नजर आ रहे हैं. बीरेन सेनापति ने कहा कि हम इन सभी समस्याओं पर डीआइजी के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप रहे हैं. अगर अपराध पर तत्काल लगाम नहीं लगायी गयी, तो हम सड़क पर उतरेंगे.

पूर्व मंत्री ने डीआइजी को सौंपा ज्ञापन, कहा-क्राइम कम नहीं हुआ, तो उतरेंगे सड़क पर

शहर में आपराधिक वारदातों की झड़ी लगने के बाद गुरुवार को पूर्व मंत्री तथा मौजूदा विधायक शारदा प्रसाद नायक ने अपने समर्थकों के साथ डीआइजी ब्रजेश राय से उनके कार्यालय में मुलाकात की. विस्तार से शहर के हालात पर चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. पूर्व मंत्री शारदा नायक ने शहर में हाल के दिनों में हुए अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर शीघ्र इस पर काबू नहीं पाया जाता है, तो बीजद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. क्योंकि शहरवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. गैंगरेप जैसी वारदात एक के बाद एक हो रही हैं. महिलाओं से अपराध में जिस तरह से बढ़ोतरी दिख रही है, उससे आधी आबादी खुद की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. आगामी दिनों में दुर्गा पूजा शुरू होने जा रही है. अगर यही स्थिति रही, तो लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अगर निकलते हैं उनके साथ किसी तरह की कोई घटना घटती है, तो यह बेहद गंभीर स्थिति पैदा कर देगा. लिहाजा जिन कारणों से भी अपराधों में यह बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है, उसपर तत्काल लगाम कसी जाये और ऐसी मानसिकता वाले लोगों के मन में खौफ पैदा किया जाये. पूर्व मंत्री के साथ बीरेन सेनापति, रश्मिबाला मिश्र, आनंद मोहंती, प्रशांत सेठी, कैलाश साहू, गांधी, जयंत मिश्र, गगन पंडा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version