Rourkela News: छेंड पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने जीजा की हत्या की, साला गंभीर रूप से घायल

Rourkela News: सेक्टर-7 थाना अंतर्गत छेंड पेट्रोल पंप के पास कल्पतरु आश्रम की सड़क पर बुधवार शाम अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की हत्या कर दी. जबकि दूसरा गंभीर घायल है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:25 PM
an image

Rourkela News: सेक्टर-7 थाना अंतर्गत छेंड पेट्रोल पंप के पास कल्पतरु आश्रम की ओर जानेवाली सड़क पर बुधवार की शाम अज्ञात हमलावरों के हमले में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान शेख साकिर (27) के रूप में हुई है, जो घायल शेख आमीर (26) का जीजा था. दोनाें मालगोदाम अंचल के निवासी थे. आमीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम छेंड़ पेट्रोल पंप के पास कल्पतरु आश्रम जानेवाली सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने दोनों पर हमला दिया. इसमें साकिर की माैत हो गयी, वहीं आमीर के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर डीएसपी पुष्पांजलि निगी, सेक्टर-7 तथा छेंड थाना की पुलिस पहुंची. घायल युवक को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल आरजीएच भेजा गया है. पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर अपराधियों का पता लगाने में जुटी है.

शहर में गैंग रेप, हत्या व यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं ले लोगों में आक्रोश

राउरकेला पुलिस जिला अंतर्गत प्लांट साइट थाना अंचल में किशोरियों से गैंग रेप की दो-दो वारदात होने के साथ बुधवार की शाम सेक्टर-7 थाना अंचल में हुई हत्या की घटना से सनसनी फैल गयी है. इसे लेकर आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. दोषियों को कड़ी सजा देने के साथ-साथ इस तरह की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस से प्रभावी पहल की मांग की जा रही है. विदित हो कि प्लांट साइट थाना अंचल के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम के पास सुनसान स्थान पर दो किशोरियों से गैंग रेप का मामला सामने आया था. जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं दो दिन पहले राउरकेला स्टील प्लांट के सात तल्ला गेट के पास एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. वहीं, बंडामुंडा थाना प्रभारी पर महिला पुलिस कर्मचारी से बदसलूकी करने पर उनका तबादला किया गया है. जबकि बुधवार की शाम सेक्टर-7 थाना अंचल में हत्या की वारदात हुई है.

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी ने दी आंदोलन की चेतावनी

राउरकेला पुलिस जिला में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. यह जानकारी जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने दी है. उन्होंने कहा कि शहर में लगातार आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं. कानून व्यवस्था बदहाल है. इसका विरोध कांग्रेस की ओर से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version