हनुमान वाटिका में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, मानस मंदिर के कांवरिया सेवा शिविर में जुटे शिवभक्त
मानस मंदिर में हर साल की तरह हुई कांवरियों की सेवा -पुड़ी सब्जी का कांवरियों ने उठाया आनंद, मंदिर में सुंदरकांड में शामिल हुए श्रद्धालु
राउरकेला, श्रावणी की दूसरी सोमवार के पूर्व संध्या पर रविवार को हनुमान वाटिका में आस्था का जनसैलाब उमड़ा. वाटिका परिसर में स्थित मानस मंदिर में हर साल की तरह कांवरियों की सेवा आयोजित की गयी. जिसमें हजारों की संख्या में कांवरिया शामिल हुए. कार्यक्रम में बतौर अतिथि पश्चिमांचल के डीआइजी नीति शेख और राउरकेला स्टील प्लांट के कार्यकारी निदेशक आलोक वर्मा शामिल हुए. मंदिर में सुंदरकांड का पाठ और आरती हुई. जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच पुड़ी-सब्जी का वितरण किया गया. डीआइजी और इडी ने कांवरियों की सेवा की और कार्यक्रम की सराहना की. पूरे आयोजन में मानस परिषद के अध्यक्ष सियाकांत सिंह, सचिव राजकुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष टी मुरली मोहन राव, सलाहकार एनएन पांडेय, पीएन तिवारी, जीएन श्रीवास्तव, जीएस सिंह, त्रिलोकीनाथ पांडेय, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, संयुक्त कोषाध्यक्ष रमेश पांडेय सहित भूषण त्रिवेदी, बिट्टु त्रिवेदी, कृष्णा सिंह, भोला साहु, उपेंद्र पांडेय, डॉ जेपी चौबे, रमेश दूबे, उमेश पांडेय, पवन श्रीवास्तव, आरके द्विवेदी, अजीत दूबे, आदित्य मिश्रा, आरके पांडेय, नीरज लाल, राकेश मिश्रा, शेखर प्रसाद, अनूप चतुर्वेदी, रामा पंडा, सुजीत पंडा, गोविंद महानंदिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इडी की धर्मपत्नी ने गाये भजन
इडी आलोक वर्मा की पत्नी नम्रता वर्मा ने कार्यक्रम में भजन गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. गीत-संगीत के प्रति नम्रता वर्मा का विशेष लगाव है तथा वे अकसर सामाजिक कार्यक्रमों में भजन और गीत का गायन करती हैं. मंदिर में आये श्रद्धालुओं ने उनके भजन का आनंद उठाया.
भालुलता से पहुंचा शिवभक्त परिवार
हनुमान वाटिका में रविवार को भालुलता से एक किसान परिवार पूजा के लिए पहुंचा. पेशे से किसान नरेश महतो अपनी पत्नी अनीता महतो और चार साल के बेटे के साथ पहुंचे थे. अनीता सुनने और बोलने में सक्षम नहीं है. नरेश ने कहा कि वे हर साल श्रावण में पूजा करने आते हैं. पत्नी की बीमारी के बाद ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद उनके बोलने-सुनने की क्षमता चली गयी. लेकिन अनीता हर साल यहां आती हैं.
गुमला से पहुंचे कांवरिये
हनुमान वाटिका में रविवार को गुमला से कांवरियों का जत्था पहुंचा. सड़क मार्ग से करीब 11 लोग पहुंचे हैं. गुमला से आये हीरालाल गुप्ता ने बताया कि हर साल श्रावण में घोघड़धाम में बाबा का जलाभिषेक करने के लिए वे आते हैं. शनिवार को गुमला से निकलकर राउरकेला पहुंचे हैं. गुमला से और भी श्रद्धालु रेलमार्ग से पहुंच रहे हैं. रविवार की शाम को वे वेदव्यास जाएंगे जहां से जल उठाकर घोघड़धाम की यात्रा पैदलकर बाबा का जलाभिषेक करेंगे. जिसके बाद वापस गुमला के लिए लौट जाएंगे.
एकदम नये रूप में नजर आया मानस मंदिर
जीर्णोद्धार के बाद मानस मंदिर रविवार को एकदम अलग रूप में नजर आया. मंदिर पहुंचे अतिथियों और कांवरियों ने मंदिर के व्यवस्था की तारीफ की. मंदिर में अस्सी फीसद जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो चुका है जबकि बाकी का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. मंदिर के बाहर अलग शौचालय का काम भी तेजी से चल रहा है.
श्रावण के सभी रविवार को होगा आयोजन
मानस परिषद के सचिव राजकुमार शुक्ला ने बताया कि श्रावण मास के सभी रविवार को कांवरियों की सेवा का आयोजन होगा. अध्यक्ष सियाकांत सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को होनेवाले कांवरिया सेवा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अयोध्या से मानस परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण सक्सेना भी शामिल होने के लिए आ रहे हैं. फिलहाल वे अयोध्या में ही रहते हैं लेकिन मंदिर से जुड़े हैं.
मंदिर के छत पर जाने के लिए सीढ़ी का निर्माण प्रस्तावित
परिषद के अध्यक्ष सियाकांत सिंह और राजकुमार शुक्ला ने बताया कि मंदिर के छत पर जाने के लिए सीढ़ियों का निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं और शीघ्र इस पर काम शुरु होगा. सीढ़ी नहीं होने के कारण मंदिर के छत की साफ-सफाई नहीं हो पाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है