चौथी सोमवारी. राउरकेला व आस-पास के शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब, महादेव का किया जलाभिषेक
सावन महीने की चौथी सोमवारी पर शहर व आसपास के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. पूजा- अर्चना करने के लिए सुबह से शाम तक लोगो का तांता लगा रहा.
राउरकेला. सावन महीने की चौथी सोमवारी पर शहर व आसपास के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. पूजा- अर्चना करने के लिए सुबह से शाम तक लोगो का तांता लगा रहा. कई शिवालयों में मंदिर कमेटी की ओर से इस मौके पर विशेष इंतजाम किये गये थे. साथ ही भक्ति से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. वेदव्यास स्थित श्री बालुंकेश्वर मंदिर तथा चंद्रशेखर महादेव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही. अहले सुबह श्रद्धालु यहां पहुंचे और संगम में स्नान करने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की तथा जलाभिषेक किया. रविवार की रात से लेकर सोमवार की सुबह तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर के विभिन्न मंदिरों के लिए कांवर लेकर रवाना हुए. खास कर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, देवगांव स्थित धवलेश्वर महादेव मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भक्तों ने कांवर का जल चढ़ाया. देवगांव स्थित धवलेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से शाम तक 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
शहर के मंदिरों में पूरे दिन हई पूजा-अर्चना
रेलवे स्टेशन के निकट संकट मोचन मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, पुराना स्टेशन स्थित संकट मोचन मंदिर, प्लांट साइट शिव मंदिर, उदितनगर पंच मंदिर, सिविल टाउन तारिणी मंदिर के निकट शिव मंदिर, छेंड शिव मंदिर, एफसीआई लोकनाथ मंदिर, लाल बिल्डिंग गली शिव मंदिर, टिंबर कालोनी स्थित मुक्तेश्वर व सर्वेश्वर महादेव मंदिर, रेलवे कोलोनी शिव मंदिर, बंडामुंडा सी सेक्टर शिव मंदिर, नयाबाजार पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर, सेक्टर-3 जगन्नाथ वैद्यनाथ मंदिर, कोयलनगर शिव मंदिर, सेक्टर-16 जोड़ा शिव मंदिर, सेक्टर-16 धवलेश्वर मंदिर, सेक्टर-6 शिव मंदिर के अलावा अन्य शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे व पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया. वहीं सावन की आखिरी सोेमवारी पर 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने से इस दिवस पर भी शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्तों के उमड़ने की उम्मीद है.
तरकेरा धवलेश्वर मंदिर में लगा भंडारा
सावन के पावन महीने की चौथी सोमवारी को तरकेरा के धवलेश्वर शिव मंदिर में विशाल भंडारा लगाया गया. इसका आयोजन मॉडर्न इंडिया अंचल के भक्तों द्वारा किया गया. इस अवसर पर बाबा का फूलों से अलौकिक शृंगार किया गया. इसमें मंदिर कमेटी के प्रबंधक रवि देहुरी, मुख्य पुजारी विरंची देहुरी, जगन्नाथ देहुरी, जग्गा देहुरी, शंकर नायक, अरुण त्रिपाठी, प्रसन्न त्रिपाठी समेत मंदिर कमेटी के अन्य पदाधिकारी शामिल थे. सोमवारी पर इस मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए राउरकेला अंचल के अलग-अलग सेक्टर, तरकेरा, फर्टिलाइजर, सिविल टाउनशिप समेत आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.
बिरमित्रपुर : गुप्तेश्वर शिवालय व पहाड़ी मंदिर में कांवरियों ने किया जलाभिषेक
बिरमित्रपुर शहर के गुप्तेश्वर शिवालय तथा पहाड़ी मंदिर में हजारों कावरियों ने जलाभिषेक किया. बोलबम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. चौथे सोमवार पर बिरमित्रपुर तथा इसके आसपास के स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वेदव्यास से जल लेकर पैदल बिरमित्रपुर पहुंचे. विभिन्न संस्थानों की ओर से जगह-जगह कांवरियों की सेवा के लिए शिविर लगाये गये. इसमें जलपान आदि की व्यवस्था थी. कुमझारिया में सुनील तिवारी की अगुवाई में मुन्ना मित्तल, आदित्य शुक्ला, राहुल मित्तल ने कांवरियों को बिस्कुट तथा चाय बांट कर सेवा की. इसी तरह पहाड़ी मंदिर में आनंद पासवान, श्याम शर्मा, नरेश तांडी, प्रकाश झा, विकी अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, मुन्नन मिश्र ने भात, डालमा, चटनी का प्रसाद बांटा. गुप्तेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तो की भीड़ उमड़ी. मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गूंजता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है