Sundargerh News: सुंदरगढ़ जिला महोत्सव जतरा-2025 की तीसरी शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, सम्मानित अतिथियोंं में सुंदरगढ़ विधायक जोगेश कुमार सिंह, राजगांगपुर विधायक डाॅ सीएस राजेन एक्का, जिला परिषद उपाध्यक्ष कमल लकड़ा मंच पर उपस्थित थे. इसके अलावा अतिथियों में एमसीएल के मुख्य महाप्रबंधक पीबी रेड्डी, एनटीपीसी के महाप्रबंधक राम भजन मल्लिक, डालमिया सीमेंट राजगांगपुर के कार्यकारी निदेशक चेतन श्रीवास्तव शामिल हुए.
जिले के विकास में सभी के सहयोग की जरूरत पर बल दिया
मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि सुंदरगढ़ न केवल सुंदर है, बल्कि यहां से कई प्रतिभाओं की कमी नहीं. यहां से निकल कर कई लोगों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. उन्होंने सुंदरगढ़ के अपने शैक्षिक जीवन और व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया. इसी तरह जिले के विकास में उन्होंने सभी के सहयोग की जरूरत पर बल दिया. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाले सुंदरगढ़ जिले के लोगों को सम्मानित किया गया. बड़गांव के पैरा-एथलीट और स्वर्ण पदक विजेता स्वाधीन माहार, बिसरा ब्लॉक के बाजरा उत्पादक प्रेमा दास, बणई के राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता कृषि वैज्ञानिक गुरु चरण प्रधान, कुआरमुंडा के स्वयं सहायता समूह को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व जतरा की दूसरी संध्या पर ओलीवुड के गायक मोंटु छुरिया की ओर से भी गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
कर्मा, छऊ, जोड़ी शंख नृत्य से लोगों का हुआ मनोरंजन
जतरा की तीसरी शाम कोइड़ा, कुआरमुंडा, कुतरा प्रखंड के प्रखंड स्तरीय यात्रा कार्यक्रम के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इसी तरह राजगांगपुर से कर्मा नृत्य, पश्चिम बंगाल से पुरुलिया का छऊ नृत्य, गंजाम से जोड़ी शंख, सुंदरगढ़ से मयूरी द्वारा संबलपुरी नृत्य, सोनपुर के सुआंग इंस्टीट्यूट द्वारा पर्व नृत्य और प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सलमान अल्ली द्वारा स्टार नाइट का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है