Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील, चक्रवाती तूफान मचाएगा तबाही, ओडिशा में छुट्टियां रद्द

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार (22 अक्टूबर) की सुबह गहरे अवदाब (Deep Depression) में तब्दील होकर पूर्वी तट की ओर बढ़ गया.

By Mithilesh Jha | October 22, 2024 2:07 PM
an image

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार (22 अक्टूबर) की सुबह गहरे अवदाब (Deep Depression) में तब्दील होकर पूर्वी तट की ओर बढ़ गया. इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.

अवदाब में परिवर्तित हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र

आईएमडी ने एक बुलेटिन जारी कर कहा है कि बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) के पूर्व-मध्य पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है, तथा अवदाब में परिवर्तित हो गया है. यह तड़के साढ़े 5 बजे के आसपास ओडिशा के पारादीप से 730 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित हो गया है.

23 को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान में बदलेगा डिप्रेशन

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर 2024 तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. इसके बाद मौसम की यह प्रणाली उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगी और इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है.

हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की आशंका

यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा और 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, इस तूफान की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर भारी बारिश होगी. तेज हवाएं भी चलने की आशंका है. आईएमडी के अनुसार, अवदाब निम्न दबाव प्रणाली का अधिक तीव्र चरण होता है तथा आमतौर पर चक्रवाती तूफान के बनने से पहले होता है.

ओडिशा में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

ओडिशा सरकार ने चक्रवात के पूर्वानुमान के मद्देनजर 23 से 25 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सभी विभागों को लिखे पत्र में विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) डीके सिंह ने आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

Also Read

Cyclone Tracker: 120 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात ‘डाना’, झारखंड में येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Cyclone Tracker: चक्रवाती तूफान से तबाही! 24 और 25 अक्टूबर को झारखंड में मूसलाधार बारिश, अलर्ट जारी

Cyclone Tracker: चक्रवाती तूफान की दस्तक! 23 से 25 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

Exit mobile version