Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को शनिवार को श्रद्धांजलि दी गयी. सेक्टर-21 स्थित जिला कार्यालय कांग्रेस भवन में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करने के साथ उनकी उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर काम करने का आह्वान किया गया. इस सभा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि राय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंंने वित्त मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर में कई ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाया, जिससे देश आर्थिक माेर्चे पर मजबूत बना.
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में निभायी महती भूमिका
रवि राय ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने देश की अर्थनीति को मजबूत बनाने से लेकर भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर सूचना अधिकार कानून लागू कर भी उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में महती भूमिका निभायी थी. वे न केवल एक कुशल अर्थशास्त्री थे, बल्कि एक दक्ष नेता भी थे, जिनकी भरपाई शायद ही हो सकेगी. इस सभा में अन्य लोगों में पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत बिहारी, रश्मि पाढ़ी, बीएन पटनायक, गोपाल दास, रामानंद श्रीचंदन, ज्ञानेंद्र दास, सरोज लेंका, आशीष मोहंती, प्रबोध दास, शिबू दीप, सुनील पटनायक, रघु दास, दुशा नायक, सर्वेश सिंह, विश्वनाथ बारिक, तुषारकांत धल, सुनील सिंह, सुधांशु चौधरी, धरमा नायक, रुखसाना बेगम, रंजीता मल्लिक, विनोद राउत, नचिकेता महापात्र, विस्मय दास, वनमाली विशोई, वरियम सिंह शामिल थे. अंत में ब्लॉक अध्यक्ष मानू सामल ने धन्यवाद दिया.
कुचिंडा कांग्रेस भवन में हुई शोकसभा
कुचिंडा कांग्रेस भवन परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा शनिवार को हुई. इस अवसर पर कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस भी मनाया गया. इसमें अखिल प्रताप सिंह, टूलु शर्मा, आरती नायक, केदारनाथ बरिहा, आशीष प्रताप सिंह, सत्यम भुइयां, सरत चंद्र गौंटिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. स्थापना दिवस पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्षों और नेताओं की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और आने वाले दिनों में कुचिंडा में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है