Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट की उपेक्षा के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार जिम्मेदार : रवि राय

Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी ने चार सूत्री मांगों को लेकर धरनारत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी के सदस्यों का समर्थन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:42 AM

Rourkela News: राउरकेा एयरपोर्ट एक्शन कमेटी की ओर से अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर एक जनवरी से हवाईअड्डा के पास धरना दिया जा रहा है. इस धरना को विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से समर्थन दिया जा रहा है. बीजद नेता राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, माकपा नेता विष्णु मोहंती अपनी टीम के साथ इस धरना का समर्थन शनिवार को किया था. वहीं आम आदमी पार्टी भी कमेटी की मांगों को न्यायोचित मानकर धरना का समर्थन कर रही है.

चुनाव में किया वादा, जीतने के बाद नहीं उठाया कदम

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) ने रविवार को पांचवें दिन इस धरना का समर्थन किया और धरनारत कमेटी के सदस्यों की हौसला आफजाई की. राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय ने सख्त लहजे में कहा कि चुनाव से पूर्व राउरकेला का सर्वांगीण विकास करने के लिए भाजपा के केंद्रीय से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं द्वारा सूबे में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का आह्वान किया था. यहां की जनता ने विकास के नाम पर सूबे में भाजपा की डबल इंजन सरकार बना दी है. लेकिन सरकार बने 100 दिन से भी अधिक का समय पूरा हो चुका है, जबकि अभी तक राउरकेला एयरपोर्ट काे विकसित करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिससे लगता है कि यह सरकार जनहित के इस मुद्दे को उपेक्षित कर रही है.

मांगें न्यायोचित, कांग्रेस करती है समर्थन

श्री राय ने आगे कहा कि राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी द्वारा यहां सेल की जमीन एएआइ को देने, 4सी लाइसेंस प्रदान करने, आइएलएस व नाइट लैंडिंग की सुविधा प्रदान करने की मांग पर शुरू किया गया धरना न्यायोचित है तथा कांग्रेस इसका समर्थन करती है. उन्हाेंने इस बात पर नाराजगी जतायी कि राउरकेला स्टील प्लांट देश का पहला एकीकृत स्टील प्लांट है, लेकिन यहां पर एयरपोर्ट काे विकसित करने के नाम पर कुछ नहीं किया गया है. रविवार को इस धरना में कांग्रेस की ओर से साबिर हुसैन, सुशील किंडो, आशीष मोहंती, प्रफुल्ल प्रधान, मानो सामल, राजेश टाेप्पो, वनमाली विशोई, आदेश सुना, विश्वनाथ बारिक, अनिल विशोई शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version