घर से शौच के लिये निकली नवविवाहिता की लाश कुएं में मिली

कुतरा ब्लॉक मंगापड़ा गाव की नवविवाहिता गीता एक्का की कूएं में डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह सुबह शौच के लिए गयी थी, काफी देर बाद नहीं लौटी तो उन्होंने ढूढना शुरू किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:00 PM

कुतरा ,कुतरा ब्लॉक अंतर्गत कंदेईमुंडा ग्राम पंचायत के तेलीघाना मंगापाड़ा में मंगलवार को एक नवविवाहिता की मौत हो गयी. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार तेलीघाना मंगापाड़ा के सुभाष मिंज की पत्नी गीता एक्का (21) मंगलवार की सुबह घर के पास खेत में शौच करने गयी और वापस नहीं लौटी. देर होने पर परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया. परिजनों ने घर के पास हाया मिंज के कुएं के पास उसकी चप्पल देखी. इसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. हालांकि अग्निशमन विभाग के कर्मियों के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने उसे कुएं से बाहर निकाल लिया. बाद में जब अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची तो उसे उसी गाड़ी से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुतरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक गीता एक्का का पैतृक घर कुतरा प्रखंड के झरेन गांव में था और उसकी शादी पिछले 12 मार्च को तेलिघाना मंगापाड़ा के सुभाष मिंज से हुई थी.

राउरकेला से पुरी गयी युवती लापता, समुद्र में डूबने की आशंका

राउरकेला.

सेक्टर-7 थाना अंतर्गत सेक्टर-5 स्थित अभिरामपाली से पुरी घूमने के लिये गयी एक युवती लापता हो गयी है. इसका पता चलने से राउरकेला से उसके परिजन पुरी के लिये रवाना हुए हैं. जिसमें उसके पुरी समुद्र में डूबने की आशंका जतायी जा रही है. परिजनों ने वहां पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से वहां खोजबीन शुरु की है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-5 अभिरामपाली बस्ती की एक 22 वर्षीया युवती पुरी में रहनेवाली अपनी सहेली के यहां घूमने गयी थी. बताया जाता है कि वहां पर वह सोमवार को पुरी समुद्र तट पर गयी थी. जहां पर वह डूब गयी . इसका पता चलने से उसके पिता, भाई व अन्य शुभेच्छु पुरी के लिये रवाना हो गये हैं. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवती का सुराग न मिल पाने से परिजनों में चिंता देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version