भद्रक : भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पर जानलेवा हमला के मामले में पांच गिरफ्तार

भद्रक जिले में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पंडा व अन्य कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमलe के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:59 PM

भुवनेश्वर. भद्रक जिले में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पंडा व अन्य कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमलe के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को भद्रक जिले के चांदबाली चुनाव क्षेत्र के धानकुटा गांव से लौटते समय भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था. इस हमले में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पंडा व चार अन्य कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आयी थीं. उनके सिर पर हमला किया गया था. ये लोग जब चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे, तब करंजमाल के पूर्व सरपंच रमेश नायक व उनके सहयोगियों ने तलवार व अन्य धारदार हथियारों से हमला किया था. अभिलाष की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी. गंभीर रूप से घायल अभिलाष व अन्य कार्यकर्ताओं को वासुदेवपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव देखा गया. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धामरा वासुदेवपुर सड़क को अवरोध किया था. तनावपूर्ण स्थिति को ध्यान में रखते हुए इलाके में व्यापक पुलिस फोर्स तैनात की गयी थी.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की हमले की निंदा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, चांदबाली में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पंडा पर बीजद कार्यकर्ताओं द्वार अमानुषिक हमले की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. राज्य के पुलिस महानिदेशक घटना की सही जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे, ऐसी अपेक्षा है. अभिलाष व अन्य कार्यकर्ताओं के आरोग्य की कामना करता हूं.

बीजद की गुंडागर्दी का लोग वोट के जरिये देंगे जवाब : मनमोह सामल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बीजद की गुंडागर्दी को देख रही है और कल होने वाले चुनाव में वोट के जरिये इसका जवाब देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version