15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: झारसुगुड़ावासियों के विकास के लिए किशोर मोहंती ने किया काम : केंद्रीय मंत्री

Jharsuguda News: पूर्व विधायक किशोर माेहंती की पुण्यतिथि पर मंगल बाजार में सभा आयोजित हुई. केंद्रीय शिक्षा मंत्री समेत कई गणमान्य इसमें शामिल हुए.

Jharsuguda News: पूर्व विधायक किशोर मोहंती ने दलीय राजनीति से ऊपर उठकर झारसुगुड़ा और यहां के निवासियों के विकास के लिए काम किया. धैर्य व जनसंपर्क ही उनकी पहचान थी. वे एक उत्तम मनुष्य थे. उनके बारे में कुछ कहना सूरज को दीया दिखाने के समान है. मंगल बाजार स्थित ऑडिटोरियम में किशोर मोहंती की पुण्यतिथि पर किशोर मोहंती स्मृति कमेटी की ओर से सोमवार को आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि मेरा उनसे 40 साल का संपर्क था. मैंने उनसे राजनीति का गुण सीखा कि कैसे लोगों से मिलना व उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए. वे हमेशा झारसुगुड़ा के विकास के लिए तत्पर थे. उनके आदर्श व बताये हुए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

जयंती पर किशोर मोहंती की झारसुगुड़ा में आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिवंगत किशोर मोहंती की जयंती के अवसर पर झारसुगुड़ा में उनकी एक आदमकद प्रतिमा की स्थापना हो, इसके लिए जो भी बन पड़ेगा, मैं करुंगा. इसके लिए झारसुगुड़ा विधायक को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस अवसर पर झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी, राउरकेला विधायक शारदा नायक व दिवंगत किशोर मोहंती की पत्नी तथा पूर्व विधायक अलका मोहंती ने भी उनको याद करते हुए उनके सरल जीवन के विषय में अपने विचार रखे. इस सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मेहबूब मेहताब ने किया. जबकि स्वागत भाषण मनोरंजन महापात्र ने दिया. इस सभा समारोह में अन्य लोगों ने भी दिवंगत मोहंती की यादों को साझा किया.

विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

इस अवसर पर स्मृति कमेटी की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को भी अतिथियों ने सम्मानित किया. सभा के आरंभ में श्री प्रधान के साथ सभी अतिथियों ने दिवंगत मोहंती की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं सभा में सर्वधर्म प्राथना सभा भी की गयी. इस दौरान दिवंगत मोहंती पर एक वृत्त चित्र का भी प्रदर्शन किया गया. सभा में विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों, वरिष्ठ नागरिक व दिवंगत मोहंती के समर्थकों के साथ स्मृति कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

ब्रजराजनगर :किशोर मोहंती की पुण्यतिथि पर मरीजों में फल व कंबल वितरित

पूर्व विधायक किशोर माेहंती की तृतीय पुण्यतिथि सोमवार को श्रद्धा के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर दिवंगत किशोर मोहंती की धर्मपत्नी व पूर्व विधायक अलका मोहंती ने खलियाकानी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वहीं खलियाकानी स्वास्थ्य केंद्र जाकर मरीजों में फल व कंबल का वितरण किया. अन्य में वरिष्ठ बीजद नेता त्रिनाथ ग्वाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

झारसुगुड़ा : 200 से अधिक लोगों की हुई नेत्र जांच, चश्मा वितरितझारसुगुड़ा के पूर्व विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष किशोर मोहंती की तृतीय पुण्यतिथि पर सोमवार को स्थानीय मंगल बाजार स्थित नगरपालिका ऑडिटोरियम में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगा. इसमें 200 से अधिक लोगों की नेत्र जांच कर 125 से अधिक लोगों काे चश्मा प्रदान किया गया. शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे ब्रजराजनगर की पूर्व विधायक तथा दिवंगत किशोर मोहंती की धर्मपत्नी अलका मोहंती ने फीता काटकर किया. मौके पर उनके पुत्र पुरुषोत्तम मोहंती व दिवंगत पूर्व विधायक के समर्थक उपस्थित थे. इस शिविर में त्रिलोचन नेत्रालय के नेत्र विशेषज्ञ व उनकी आठ लोगों की पूरी टीम ने शिविर में आये लोगों की नेत्र जांच की. समाजसेवी तथा वार्ड नंबर 23 के पार्षद जी रमना राव की देखरेख में शिविर आयोजित किया गया. पंजीकरण का काम पी सरवना ने किया. साथ ही शिविर में वहीं त्रिलोचन नेत्रालय के स्थानीय इंचार्ज एस पंडा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें