झारसुगुड़ा : दीपाली दास ने मतदाताओं का जताया आभार, बोलीं-विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा बीजद

दीपाली दास ने कहा कि विजय-पराजय चुनावी राजनीति का अंश है. लेकिन लोगों की सेवा के लिए बीजद के किसी नेता को पद की जरूरत नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 12:27 AM
an image

झारसुगुड़ा. विजय-पराजय चुनावी राजनीति का अंश है. लेकिन लोगों की सेवा के लिए बीजद के किसी नेता को पद की जरूरत नहीं है. बीजद झारसुगुड़ा के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगी. 90 के दशक में दिवंगत किशोर कुमार मोहंती से लेकर दिवंगत नव किशोर दास तक ने झारसुगुड़ा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया. गत उप-चुनाव में मेरे विधायक बनने के बाद भी कई विकास कार्य हुए हैं और जो बाकी रह गया है, उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं. सरबाहल स्थित अपने निवास स्थान पर एक प्रेसवार्ता में बीजद प्रार्थी तथा पूर्व विधायक दीपाली दास ने बुधवार शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही.

लोगों के प्यार से अभिभूत हूं

दीपाली दास ने कहा की लोकतंत्र के इस महान त्योहार पर झारसुगुड़ा के लोगों द्वारा दिखाए गये प्यार से वे अभिभूत हैं. साथ ही कहा कि बीजद हमेशा लोगों की सेवा करेगा. आम चुनाव में इतने कम अंतर से हार जाना असामान्य है, लेकिन लोगों ने 90,000 से अधिक वोट देकर अपना प्यार दिखाया. दीपाली ने कहा कि इससे हमें और ताकत मिलेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष रवि सिंह, नगरपाल रानी हाती, उप-नगरपाल वेणुगाेपाल पाणिग्राही, तापस रॉयचौधरी, रघुमणि पटेल, हरीश गणांत्रा, पी राम मोहन राव, पिंटू पाढ़ी, मदन हाती, तुलसी दास, आलोक त्रिपाठी, सिद्धार्थ सरकार, दिगंबर भोई, प्रशांत सागर सहित सभी पार्षद उपस्थित थे.

भाजपा को शहरांचल, बीजद को ग्रामांचल से मिले अधिक वोट

झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा व बीजद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस चुनाव में भाजपा प्रत्यासी टंकधर त्रिपाठी ने 1332 मतों से जीत दर्ज कर झारसुगुड़ा विस सीट पर भाजपा का खाता खोल दिया है. अब पूरे विधानसभा क्षेत्र में किस अंचल से किसे कितने मत मिले हैं, इसको लेकर भाजपा व बीजद ने पड़ताल शुरू की है. बीजद को झारसुगुड़ा शहरांचल में निराश होना पड़ा, लेकिन झारसुगुड़ा व किरमिरा ब्लॉक में भाजपा से आगे रही. जबकि झारसुगुड़ा नगरपालिका सहित कोलाबीरा व लैयकरा ब्लॉक में भाजपा को बढ़त मिली.

कांग्रेस उम्मीदवार का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

झारसुगुडा निर्वाचन मंडली की एक नगरपालिका व चार ब्लॉक में इस विधानसभा चुनाव में बीजद व भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का प्रर्दशन काफी निराशाजनक रहा. बीजद व भाजपा के बीच प्राय: हर बूथ में कांटे की टक्कर दिखी. जिस भी बूथ में जिसे भी लीड मिली, वह कम ही रही. झारसुगुड़ा नगरपालिका के 24 वार्ड में से मात्र आठ वार्ड में ही बीजद को बढ़त मिली, जबकि अन्य 16 वार्ड में भाजपा बढ़त बनाने में सफल रही. नगरपालिका के वार्ड नंबर 2, 5, 9, 12, 17, 20, 21 व 22 में बीजद को भाजपा से अधिक मत मिले. जबकि वार्ड नंबर 1, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 23 व 24 में भाजपा ने बीजद से अधिक मत हासिल किया.

झारसुगुड़ा विधानसभा में मिले मतों का आंकड़ा

ब्लॉक/नगरपालिका -भाजपा- बीजद- कांग्रेसझारसुगुड़ा नगरपालिका- 25884 – 25326- 558

कोलाबीरा ब्लॉक- 16927- 15544 -1383

किरमिरा ब्लॉक- 12984 – 13242 – 258

लैयकरा ब्लॉक- 17354 – 16539 – 806

झारसुगुड़ा ब्लॉक- 15187 – 16842 -1655

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version