Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित राउरकेला स्टील प्लांट ओपन स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 का समापन मंगलवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई, महा प्रबंधक (नगर सेवा एवं क्रीड़ा) टीजी कनेकर, संयंत्र एवं नगर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे. गण्यमान्यों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की. सीनियर वर्ग में दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-05 ने फाइनल मैच में गुरु नानक पब्लिक स्कूल, राउरकेला को हराकर खिताब जीता. जूनियर वर्ग में संत पॉल स्कूल, सेक्टर-19 ने दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-05 को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. टीजी कनेकर ने सभी का स्वागत किया, जबकि एमओएमटी (एसएसएम) अनिल मलिक ने समारोह का संचालन किया. उप प्रबंधक (क्रीड़ा) आरएन पाढ़ी ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया. समापन समारोह में आरएसपी के कई अधिकारी, कोच, मैच अधिकारी, स्कूल के प्रतिनिधि, बच्चे और खेल प्रेमी शामिल हुए.
आरएसपी : त्वरित मान्यता योजना में रोल शॉप विभाग के ठेका श्रमिक पुरस्कृत
राउरकेला इस्पात संयंत्र के हॉट स्ट्रिप मिल-2 में स्थित रोल शॉप विभाग की रोल शॉप इकाई में बुधवार को त्वरित मान्यता योजना के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य महा प्रबंधक (एचएसएम-2 एवं अक्जीलैरी) सुब्रत कुमार ने समारोह की अध्यक्षता की और विभाग में कार्यरत मेसर्स श्रुति एंटरप्राइजेज, मेसर्स कुन्नाथ इंजीनियर्स, मेसर्स बेहेरा एंटरप्राइज, मेसर्स एब्रेस्ट इंजीनियरिंग कंपनी, मेसर्स लॉयड्स इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स पीएम कंस्ट्रक्शन के 12 ठेका श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (रोल शॉप) एसआर महापात्र, उप महा प्रबंधक (रोल शॉप) एम महाराणा, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) संगीता एम सिंदूर तथा रोल शॉप के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, संबंधित ठेकेदार और संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कुमार ने ठेका श्रमिकों को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनसे विभाग और संयंत्र के प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए अच्छे कार्य को जारी रखने का आग्रह किया.
इन कार्यों के लिए मिले पुरस्कार
जिन कार्यों के लिए पुरस्कार दिये गये, उनमें कार्य रोल और बैक अप रोल चोक्स को अलग करना, खोलना, नीचे उतरना और नीलामी या अंतिम निबटान के लिए उनका उचित स्टैकिंग करना, प्लेट मिल वर्क रोल चॉक क्लैंप रिंग में बोल्टिंग प्रणाली द्वारा लॉक प्लेटेड को ठीक करना, जिब क्रेन होइस्ट के लिए हॉट स्ट्रिप मिल-2 रोल शॉप में ‘सी’ क्लैंप व्यवस्था विकसित करना और हॉट स्ट्रिप मिल-2 रोल शॉप में स्वच्छता के उच्चतम मानक को बनाये रखना शामिल था. एम महाराणा ने कार्यक्रम का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है