11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: दिल्ली एसजी पाइपर्स ने गोनासिका को 4-2 से हराया

Rourkela News: एचआइएल में दिल्ली एसजी पाइपर्स ने जीत के साथ आगाज किया है. टोमास डोमेने ने दो गोल दागे.

Rourkela News: हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) का उद्घाटन मैच शनिवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में दिल्ली एसजी पाइपर्स और विशाखापत्तनम की टीम गोनासिका के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं. पेनल्टी शूटआउट में दिल्ली एसजी पाइपर्स ने गोनासिका को 4-2 से हराकर सात साल बाद खेले जा रहे इस सीजन में जीत से आगाज किया. टोमास डोमेने (05 व 39वें मिनट) ने दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए दो गोल किये, जबकि स्ट्रुआन वाल्कर (26)और विक्टर चार्लेट (35) ने गोनासिका के लिए गोल दागे. टोमास डोमेने प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये.

आतिशबाजी के साथ एचआइएल का हुआ रंगारंग उद्घाटन

इससे पूर्व छेंड कॉलोनी स्थित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) 2024-25 का उद्घाटन शनिवार की शाम रंगा-बिरंगी आतिशबाजी के साथ हुई. इसका आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी स्टेडियम में मौजूद थे. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री दिलीप तिर्की, विधानसभा उपाध्यक्ष भवानीशंकर भोई, राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा, रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती, राजगांगपुर विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का मंचासीन थे. पद्मश्री दिलीप तिर्की ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया. उद्घाटन के बाद इस सीजन का पहला मैच दिल्ली एसजी पाइपर्स और गोनासिका के बीच खेला जा रहा है.

एक फरवरी को खेला जायेगा फाइनल मुकाबला

राउरकेला का बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम एक फरवरी को होने वाले फाइनल तक आठ पुरुष टीमों की मेजबानी करेगा, जबकि चार महिला टीमें 12 से 26 जनवरी तक रांची में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी. पुरुषों की एचआइएल राउरकेला में शुरू होगी, जिसका पहला चरण 28 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलेगा, जिसमें सभी आठ टीमें एक-दूसरे से एक बार खेलेंगी. 19 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे चरण में टीमों को दो पूल में विभाजित किया जायेगा. पूल ए में दिल्ली एसजी पाइपर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब, वेदांत कलिंगा लांसर्स और पूल बी में गोनासिका, हैदराबाद तूफान, तमिलनाडु ड्रैगन्स, यूपी रुद्रास शामिल हैं. प्रत्येक टीम अपने-अपने पूल में दूसरों से भिड़ेगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें 31 जनवरी को सेमीफाइनल में पहुंचेंगी तथा एक फरवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा.

आज के मैच

हैदराबाद तूफान बनाम श्राची रार बंगाल टाइगर्ससूरमा हॉकी क्लब बनाम तमिलनाडु ड्रैगन्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें