Rourkela News: बरसुआं व तालडीही लौह खदान के सामने किया प्रदर्शन, अडानी ग्रुप के साथ सेल का अनुबंध रद्द करने की मांग
Rourkela News: बरसुआं व तालडीही लौह अयस्क खदान के सामने टेनसा ग्राम पंचायत की सरपंच और राउरकेला मजदूर सभा की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया.
Rourkela News: सेल राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा संचालित बरसुआं व तालडीही लौह अयस्क खदान के सामने टेनसा ग्राम पंचायत की सरपंच अनिता पूर्ति और राउरकेला मजदूर सभा की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने काेइड़ा माइनिंग सेक्टर अंतर्गत टेनसा ग्राम पंचायत अंचल की खदानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाया. इस आंदोलन में राउरकेला मजदूर सभा के अध्यक्ष शशधर नायक, कार्यकारी अध्यक्ष असित कुमार दास, खगेंद्र बेहेरा, प्रमोद कुमार दास, दिलीप जेना, सत्यानंद बेहेरा, सचिव अक्षय कुमार नायक, राजेश बेहेरा, शेख सिराजुद्दीन, नरेश नायक, समिति सदस्य ग्लोरिया तिर्की, सभी वार्ड मेंबर व समाजसेवी पप्पू मोहंती समेत बड़ी संख्या में टेनसा अंचल की जनता शामिल रही.
खदान प्रबंधक पीसी बरुआ को ज्ञापन सौंपा
सबसे पहले राउरकेला मजदूर सभा के टेनसा शाखा कार्यालय में एक बैठक हुई. इसके बाद सेल बरसुआं लौह खदान कार्यालय तक रैली निकाली गयी. वहां पर खदान प्रबंधक पीसी बरुआ को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें अडानी ग्रुप के साथ सेल प्रबंधन का अनुबंध रद्द करने, सेल डिपार्टमेंटल के ताैर पर इस खदान को चलाने, स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर खदान कार्य में नियोजित करने, स्थानीय वाहन मालिकों व परिवहन संस्थाओं को नियोजित करने के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य को प्रमुखता देने की मांग रखी गयी.
15 दिन में मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
समाजसेवी पप्पू मोहंती ने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं, उनके लिए टेनसा डीएवी स्कूल में नि:शुल्क शिक्षादान करने समेत अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जाये. यह मांगें 15 दिनों में पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों में सरपंच व राउरकेला मजदूर सभा की ओर से बरसुआं व तालडीही लौह खदान के समक्ष जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है