29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने प्रबोध तिर्की की जगह तलसरा में देवेंद्र भितरिया को बनाया उम्मीदवार, दो विधायकों का टिकट कटा

कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 75 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री जेबी पटनायक के बेटे को टिकट दिया गया है. तलसरा में प्रबोध तिर्की की जगह देवेंद्र भितरिया को उम्मीदवार बनाया गया है.

भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 75 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री जेबी पटनायक के बेटे पृथ्वी वल्लव पटनायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री केपी सिंहदेव की रिश्तेदार सुष्मिता सिंह देव का नाम शामिल है. कांग्रेस की 75 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नौ महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित सूची में कई नये चेहरे और कुछ पूर्व विधायक को जगह मिली है. तीन विधानसभा सीट तलसरा, बालीगुड़ा और कविसूर्यनगर पर पार्टी ने उम्मीदवारों को बदल दिया है.

पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान प्रबोध तिर्की की जगह तलसरा में देवेंद्र भितरिया को टिकट दिया गया है, जबकि बालीगुड़ा में सुरदा प्रधान की जगह उपेंद्र प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह कविसूर्यनगर में बिपिन बिहारी स्वांई को चिरंजीवी बिसोई की जगह उम्मीदवार बनाया गया है. आली के पूर्व विधायक देवेंद्र शर्मा की बेटी डॉ देवस्मिता शर्मा को उनके पिता के स्थान पर प्रत्याशी बनाया गया है. पूर्व विधायक जुगल पटनायक के बेटे असित पटनायक को भद्रक से उम्मीदवार बनाया गया है, जो हाल ही में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे. पार्टी ने दो मौजूदा विधायकों सुरेश राउतराय और अधिराज पाणिग्रही का टिकट काटने का फैसला किया है. अन्य लोगों में, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस (ओपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष निरंजन पटनायक और जयदेव जेना को क्रमशः भंडारीपोखरी और आनंदपुर विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व विधायक देवाशीष पटनायक बांकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

कहां से किसे मिला टिकट

1. अताबिरा-अभिषेक सेठ2. तलसरा-देवेंद्र भितरिया3. कुचिंडा-केदारनाथ बरिहा

4. रेंगाली-दिलीप कुमार दुरिया

5. संबलपुर-दुर्गा प्रसाद पाढ़ी6. रेढ़ाखोल-अस्सफ अली खान7. देवगढ़-सेम हेंब्रम

8. तेलकोई-निर्मल चंद्र नायक9. घासीपुरा-सुब्रत चक्र10. आनदपुर-जयदेव जेना11. पटना-ऋषिकेश नाइक12. क्योंझर-प्रतिभा मंजरी नायक13. चंपुआ-यशवंत लागुरी

14. जशीपुर-स्वेता चतार

15. सरसकणा-राम कुमार सोरेन16. रायरंगपुर-जोगेंद्र बानरा

17. बांगरीपोसी-मुरली धर नाइक18. करंजिया-लक्ष्मीधर सिंह19. उदला-दुर्गा चरण टुडू20. बारीपदा-बादल हेंब्रम

21. मोर्दा-प्रवेश कर महापात्र22. भोगराई-सत्य शिव दास23. बस्ता-बिजन नायक24. रेमुणा-सुदर्शन जेना25. सोरो-सुब्रत धाडा26. समुलिया-हिमांशु शेखर बेहेरा

27. भंडारीपोखरी-निरंजन पटनायक28. भद्रक-असित पटनायक29. वासुदेवपुर-अशोक कुमार दास30. धामनगर-राजन कुमार बेहेरा

31. चांदबाली-अमिय कुमार महापात्रा32. बिंझारपुर-कनकलता मलिक33. बारी-आरति देव34. धर्मशाला-किसान पंडा35. जाजपुर-सुदीप कुमार कर36. कोरेइ-बंदिता परिडा

37. ढेंकानाल-सुस्मिता सिंह देव38. हिंदोल-गोवर्धन शेखर नाइक39. कामाख्यानगर-विप्रवर साहू40. परजंग-रंजित कुमार साहू41. तालचेर-प्रफुल्ल चंद्र दास42. अनुगूल-अंबिका प्रसाद भट्ट43. छेंडीपदा-नरोत्तम नायक44. आठमल्लिक-विजयानंद चाउलिया

45. बीरमहाराजपुर-प्रदीप सेठी46. सोनपुर-प्रियव्रत साहू47. टिटिलागढ़-बीरेंद्र बाग48. खरियार-कमल चरण टांडी

49. बालीगुड़ा-उपेंद्र प्रधान 50. बड़ंबा. संजय कुमार साहू51. बांकी-देवाशीष पटनायक52. आठगढ़-महबूब अहमद खान53. चौद्वार कटक-मीरा मलिक54. निआली-ज्योति रंजन मलिक55. कटक सदर-राम चंद्र गोच्छायत

56. सालेपुर-अकूब उज्जमा खान57. पाटकुरा-रतिकांत कानूनगो58. आली-डॉ देवस्मिता शर्मा59. पारादीप-निरंजन नायक60. तिर्तौल-हिमांशु भूषण मलिक61. बालीकुदा एरसमा-इंजी. नलिनी स्वांई

62. पुरी-सुजीत महापात्र63. ब्रह्मगिरी-मित्रभानु महापात्र64. जयदेव-जयंत कुमार भोई65. एकाम्र भुवनेश्वर-प्रशांत कुमार चंपाति

66. जटनी-संतोष जेना67. बेगुनिया-पृथ्वी वल्लभ पटनायक68. रणपुर-विभु प्रसाद मिश्र

69. नयागढ़-रंजीत दाश

70. कविसूर्यनगर-बिपिन बिहारी स्वांई

71. खलिकोट-चित्र सेन बेहेरा

72. आस्का-सुरभि बिसोई73. हिंजिली-रजनीकांत पाढ़ी74. ब्रह्मपुर-दीपक पटनायक75. दिगपहंडी-श्रीधर देव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें