Loading election data...

सुंदरगढ़ लोस चुनाव : दिलीप, जनार्दन व जुएल को अपने-अपने गृह क्षेत्रों में ही मिले सबसे कम वोट

लोकसभा चुनाव में इस बार जुएल को 4,94,282 वोट मिले और उन्होंने दिलीप से 1,38,808 के अंतर से जीत हासिल की. दिलीप को 3,55,474 और जनार्दन को 2,61,986 वोट मिले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:45 PM

राउरकेला. इस बार आम चुनाव में सबकी नजरें सुंदरगढ़ लोकसभा चुनाव पर टिकी थीं. सुंदरगढ़ के गौरव हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री दिलीप तिर्की बीजद से, दिग्गज आदिवासी नेता जुएल ओराम भाजपा से व कांग्रेस से जनार्दन देहुरी मैदान में उतरे थे. जिसमें भाजपा के जुएल ओराम ने जीत दर्ज कर छठी बार सांसद बने हैं. उनकी जीत को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी जीत में पांच विधानसभा सीटों ने अहम भूमिका निभायी.

जुएल को मिले 4,94,282 वोट

इस चुनाव में जुएल को 4,94,282 वोट मिले और उन्होंने दिलीप से 1,38,808 के अंतर से जीत हासिल की. दिलीप को 3,55,474 और जनार्दन को 2,61,986 वोट मिले थे. लेकिन जुएल 5 विधानसभाओं में आगे रहे हैं. राउरकेला विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा प्रत्याशी दिलीप राय 61,108 वोट पाकर हार गये हैं. इस सीट से जुएल को सबसे ज्यादा 70,420 वोट मिले थे. इसके विपरीत बीजद विधायक उम्मीदवार शारदा नायक को 64,660 वोट और लोकसभा उम्मीदवार दिलीप तिर्की को 50,454 वोट मिले. रघुनाथपाली निर्वाचन क्षेत्र में जुएल को 55,360 वोट मिले, जबकि दिलीप को 38,504 वोट मिले. जुएल को बीरमित्रपुर विधानसभा में अपनी पार्टी के विधायक उम्मीदवार शंकर ओराम से 3071 वोट ज्यादा मिले. उन्हें 81,203 वोट मिले जबकि शंकर को 77,232 वोट मिले. यहां दिलीप को 44,724 वोट मिले. सुंदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जुएल को सबसे ज्यादा 90,928 वोट मिले हैं. इसकी तुलना में दिलीप को 70,859 वोट मिले हैं. वहीं विधानसभा प्रत्याशी योगेश को 86,398 वोट और भाजपा की कुसुम टेटे को 77,276 वोट मिले. तलसरा विधानसभा बीजद उम्मीदवार दिलीप तिर्की की जन्मस्थली है, लेकिन वह वहां तीसरे स्थान पर हैं. इस सीट से जुएल 76,479 वोट पाकर आगे हैं. उनके पीछे कांग्रेस के जनार्दन 41556 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. दिलीप 37,243 वोट पाकर तीसरे स्थान पर चले गये हैं. लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि मतदाताओं ने जुएल को उनके पैतृक स्थल बणई विधानसभा क्षेत्र में खारिज कर दिया. इस विधानसभा सीट पर जुएल को 55,546 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और बीजद उम्मीदवार दिलीप तिर्की को 62,974 वोट मिले. वहीं बणई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कोइड़ा अंचल के निवासी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जनार्दन देहुरी 55,128 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

राजगांगपुर में जनार्दन देहुरी को मिले सबसे अधिक वोट

एक और निर्वाचन क्षेत्र जिसने जुएल को पीछे छोड़ दिया वह राजगांगपुर था. यहां कांग्रेस के जनार्दन देहुरी को सर्वाधिक 64,662 वोट मिले, जबकि जुएल को 60,719 और दिलीप तिर्की को 48,950 वोट मिले.चुनाव विशेषज्ञों के अनुसार एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि 2024 में सुंदरगढ़ जिले के ईसाई मतदाताओं ने अपने समुदाय के उम्मीदवार हॉकी स्टार दिलीप तिर्की से मुंह मोड़ लिया.गत 2014 में दिलीप मामूली अंतर से हार गए लेकिन बड़ी संख्या में ईसाई वोट अपने खाते में लाने में कामयाब रहे. लेकिन मौजूदा चुनाव में दिलीप ईसाई बहुल तलसरा, राजगांगपुर और बिरमित्रपुर में अपने दो अन्य प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में काफी कम वोटों के साथ तीसरे स्थान पर आए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version