भाजपा विधानसभा प्रत्याशी दिलीप राय ने बुधवार को राउरकेला के विभिन्न बस्ती अंचल में मैराथन प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने लोगों का दुख-दर्द जाना. लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की.राउरकेला. राउरकेला विधानसभा प्रार्थी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है. बुधवार को उन्होंने अपने अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना. इसके साथ ही आगामी 20 मई को ओडिशा समेत पूरे राउरकेला का सर्वांगीण विकास करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
कलिंग विहार कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
दिलीप राय बुधवार सुबह कलिंग विहार बीजू पटनायक चौक पर स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंचे. वहां पर कार्यकर्ताओं ने जॉर्ज आनंद की अगुवाई में उनका स्वागत किया. इस कार्यक्रम में अंचल की महिलाओं समेत अंचल के टेंपो स्टैंड के सदस्य भी शामिल रहे. वहां पर चुनाव को लेकर दिलीप राय ने चर्चा करने के बाद वहां से वनपोष, प्रधानपाली अंचल का दौरा किया. यहां पर उन्होंने एक बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेकर चुनाव में उन्हें वोट देने की अपील की. प्रधानपाली की बांकिया बस्ती, एफसीआइ बस्ती में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी व चुनाव बाद इनके समाधान का भरोसा दिया. बस्ती परिक्रमा के बाद राय ने पार्टी कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा की. इसके बाद वे गजपतिपाली बस्ती पहुंचे तथा लोगों का हाल-चाल जाना.
बस्ती की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
दिलीप राय ने बस्ती के लोगों की सभी समस्या का समाधान करने का भरोसा देने के साथ धैर्य के साथ इंतजार करने को कहा. साथ ही आगामी 20 मई को मतदान के दिन किसी भी प्रलोभन में आकर उपयुक्त प्रार्थी को वोट देने की अपील थी. जो आपके साथ था, आपके साथ है व आगे भी आपके सुखदुख में शामिल रहे वैसे ही उम्मीदवार का चयन करने का परामर्श दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद वे चरणबद्ध तरीके से उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके अलावा छेंड हॉकी विलेज में आयोजित कार्यक्रम में दिलीप राय के बड़ी संख्या में समर्थकों, शुभेच्छुओं, युवाओं व छात्र समाज ने योगदान दिया. उन्होंने अपने संबोधन में सभी को उत्साह के साथ याेगदान देने पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आप लोगों का योगदान ही यह साबित करता है कि आप लोग प्रधानमंत्री के परिवर्तन के आह्वान से कितने प्रभावित हैं. विगत 25 साल से राज्य में जो अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, अत्याचार चल रहा है, उसके लिए राज्य की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है. वहीं दिलीप राय ने आगामी 20 मई काे उनका बहुमूल्य वोट उन्हें देने का अनुरोध किया.
दिलीप राय ने बच्चों के साथ खेली गली क्रिकेट
अपने मैराथन चुनाव प्रचार के दौरान दिलीप राय बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते भी नजर आये. बच्चों की बॉलिंग पर उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ आजमाये. उन्होंने बच्चों को क्रिकेट सहित अन्य खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है