15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय का हुआ भव्य स्वागत, बोले वादों को पूरा करुंगा

राउरकेला विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद हैवीवेट उम्मीदवार पूर्व कोयला मंत्री दिलीप राय गुरुवार को राउरकेला पहुंचे. उनके आने की सूचना पर हजारों की संख्या में समर्थकों ने राउरकेला एयरपोर्ट में स्वागत किया.

राउरकेला. राउरकेला विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद हैवीवेट उम्मीदवार पूर्व कोयला मंत्री दिलीप राय गुरुवार को राउरकेला पहुंचे. उनके आने की सूचना पर हजारों की संख्या में समर्थकों ने राउरकेला एयरपोर्ट में स्वागत किया. चुनाव में शिकस्त के बावजूद उन्होंने शहरवासियों का आभार जताया और चुनाव जीतने पर अपने प्रतिद्वंदी शारदा प्रसाद नायक को बधाई दी. इस अवसर पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में दिलीप राय ने कहा कि उन्होंने जो भी वादे किये थे, उसे वे पूरा करेंगे. यह बात जरूर है कि अगर सिस्टम में रहते, तो उन कार्यों को करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती और सबकुछ सरलता के साथ होता. सिस्टम से बाहर थोड़ी परेशानी होती है, इसके बावजूद शहरवासियों से जो वादे किये गये हैं, उसे पूरा किया जायेगा. राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और दोहराया कि राउरकेला महानगर निगम का चुनाव कराने के लिए प्रयास करेंगे. दिलीप राय ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान आरएमसी के चुनाव को मुद्दा बनाया था और यह लोगों के काफी करीब भी है. लिहाजा उन्होंने इस वादे को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिया.

समर्थक हुए भावुक, दिलीप ने बंधाया ढांढ़स

दिलीप राय के शहर पहुंचने पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. दिलीप राय जिंदाबाद के नारे लगाये. इस दौरान कुछ भावनात्मक क्षण भी देखने को मिले, जिसमें उनकी हार को लेकर कुछ समर्थकों की आंखों में आंसू थे. हालांकि, दिलीप राय ने सभी को ढांढ़स बंधाया और कहा कि राउरकेला का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए हर तरह के प्रयास वे करेंगे.

नवनिर्वाचित कुचिंडा विधायक रविनारायण नायक का बामड़ा में भव्य स्वागत

कुचिंडा के नवनिर्वाचित विधायक रविनारायण नायक का गुरुवार शाम बामड़ा के श्री जगन्नाथ मंदिर में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर विधायक रविनारायण ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. बाद में फूलों से सजे खुले वाहन में सवार होकर विजय शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा गोबिंदपुर माझी पड़ा, पंजाबी चौक, ब्लॉक चौक, बस स्टैंड चौक, स्टेशनबस्ती, बीजू पटनायक चौक होते हुए भाजपा कार्यालय में समाप्त हुई. शोभायात्रा में बड़ी तादाद में भाजपाई व ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचते-गाते शामिल हुए. उनके साथ बामड़ा ब्लॉक चेयरमैन पिंकी धुरूआ, वाइस चेयरमैन संजय दास, ज्योति कुमार लाठ, मुरारी अग्रवाल, सौभाग्य नायक, बीरबल पटेल, दिनेश खंडेलवाल, पापुन सिंह, सुनील दास, विष्णु अग्रवाल, विशाल प्रसाद, रोशन मिश्र समेत अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें