राउरकेला. राउरकेला विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व कोयला मंत्री दिलीप राय के हार के कारणों को जानने के लिए एक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें अलग-अलग तरह की बातें सामने आयीं. जिन कार्यकर्ताओं ने लगातार काम किया उनकी तारीफ हुई और जिन्होंने साथ रहते हुए भी काम नहीं किया, उन्हें परोक्ष रूप से चेतावनी दी गयी कि वे स्वत: दूरी बना लें. बैठक में यह बात भी सामने आयी कि जिन लोगों ने साथ रहकर भी विरोध में किया, उनकी शिनाख्त हो चुकी है. लिहाजा वे इस मुगालते में ना रहें कि उनके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है. सभी जानकारी है और उनके लिए बेहतर है कि वे दूरी बनायें. बेहद सख्त लहजे में कहा गया कि वे अगली बैठक से दूरी बना लें.
सभी 40 वार्ड में जीत सुनिश्चित कैसे होगी, इसकी तैयारी करें
दिलीप राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से राउरकेला महानगर निगम के चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा. साथ ही सभी 40 वार्ड में कैसे जीत सुनिश्चित होगी, इस पर पूरी तरह फोकस रहने को कहा है. गौरतलब है कि दिलीप राय ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान निगम के चुनाव को एक मुद्दा बनाया था और कहा था कि उनकी प्राथमिकताओं में यह शामिल है. वहीं चुनाव हारने के बावजूद उन्होंने निगम के चुनाव के लिए सभी प्रयास करने का वादा किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र निगम का चुनाव हो सकता है.
भाजपा की बैठक में हार के कारणों पर हुआ मंथन
बिरमित्रपुर विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए शुक्रवार को भाजपा की एक बैठक बुलायी गयी. इस अवसर पर भाजपा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में विधानसभा प्रत्याशी शंकर ओराम ने अपने संबोधन में राज्य में भाजपा को बहुमत प्राप्त होने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को हार के लिए निराश नहीं होने को कहा. राज्य के विकास के लिए पुनःस्वयं को एकजुट करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि केंद्र तथा राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. कार्यकर्ता अभी से आने वाले चुनाव के लिए एकजुट तथा तैयार रखें. इस अवसर पर भाजपा प्रभारी बाल गोबिंद दास, संयोजक अरुण पाणिग्राही, शंकर पुजारी, जयंत दास, इदरीश कुला, सुनील तिवारी, श्यामा साहू, कुणाल गौरव, भोला साहू, मधु दास, अशोक ठाकुर, कुनु दास, रीना मेहर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है