23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी उपायों पर हुआ मंथन

Rourkela News: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सद्भावना भवन में आयोजित हुई. इसमें सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए प्रभावी उपायों पर चर्चा की गयी.

Rourkela News: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सद्भावना भवन में आयोजित हुई. इसमें जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न प्रभावी उपायों पर कार्य करने के लिए चर्चा की गयी. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जन जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया गया. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुंदरगढ़ परशुराम साहू और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राउरकेला वैभव सामंतसिंघा ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यान्वित विभिन्न पहलों पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति दी. इसमें 2023 और 2024 के हादसों, विभिन्न समय पर की गयी प्रवर्तन कार्रवाई जैसे तेज गति से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना, सार्वजनिक परिवहन आदि पर क्या कार्रवाई की गी है, इसकी जानकारी दी गयी. क्षमता से अधिक लोगों को बिठाना और वाहन में क्षमता से अधिक सामान या यात्री ले जाना, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. इसी प्रकार जिले के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों या एक्सीडेंट प्वांइट की भी पहचान करने के लिए प्रयास किये जाने का जिक्र किया गया. भारी वाहन चालकों को नियमित प्रशिक्षण, विशेषज्ञों द्वारा वाहनों की फिटनेस मॉनिटरिंग की सुविधा के बारे में बताया गया.

अवैध पार्किंग पर रोक व ब्लैक स्पॉट पर सावधानी बरतने पर जोर

बैठक में जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने सड़क पर अवैध पार्किंग रोकने, प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर सावधानी बरतने पर जोर दिया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से गश्त व्यवस्था में सुधार और आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने के लिए कदम उठाने को भी कहा. बैठक में उपस्थित ट्रक मालिक संघ और बस मालिक संघ की ओर से जरूरी सलाह दी गयी. खासकर किरेई से भोजपुर तक सर्विस रोड, टोल गेटों का चौड़ीकरण, एंबुलेंस के लिए विशेष लाइन और फास्ट टैग प्रणाली आदि शामिल थे. बैठक में सुंदरगढ़ एसपी प्रत्युश दिवाकर, अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, सदर उपजिलापाल दशरथी सराबू, विभागीय अधिकारी, ट्रक और बस मालिक संघ के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें