Jharsuguda News: हीराकुद के विस्थापितों व भूमिहीनों को मिला जमीन का पट्टा

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला प्रशासन की जन सुनवाई शिविर में राजस्व मंत्री ने लोगों की शिकायतें सुनी. उन्होंने हीराकुद डैम के विस्थापितों व भूमिहीनों में जमीन का पट्टा वितरित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 11:40 PM

Jharsuguda News: ओडिशा सरकार के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने शनिवार को हीराकुद के विस्थापितों व भूमिहीन परिवारों को जमीन का स्थायी पट्टा प्रदान करने के साथ ही जनसुनवाई शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी. जिला कार्यालय स्थित डीएमएफ फंड के सम्मेलन कक्ष में विधायक टंकधर त्रिपाठी की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही विभागों के कार्यों की समीक्षा भी की. इस अवसर पर मंत्री पुजारी ने वसुंधरा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों व हीराकुद के विस्थापितों को जमीन व घर उपलब्ध कराने के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. नवंबर माह के अंत तक जिले में कितनी संख्या में भूमिहीन रह रहे हैं, इस संबंध में पूरा डाटा बेस प्रस्तुत करने को कहा. योग्य लाभुकों को आवास योजना में शामिल करने, सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जरूरी कदम उठाने व पट्टाधारकों को जमीन मुहैया कराने का निर्देश विधायक टंकधर त्रिपाठी ने दिया.

जनसुनवाई में 184 शिकायतें पहुंचीं, समाधान का मिला आश्वासन

इस जनसुनवाई में झारसुगुड़ा ब्लॉक के हीराकुद के 48 व लखनपुर ब्लॉक के 11 विस्थापित एवं कोलाबीरा ब्लॉक के छह भूमिहीनों को पट्टा दिया गया. इसके अलावा इस शिविर में प्रधानमंत्री आवास ,भूमिहीन व घर विहीन लोगों को जमीन व घर उपलब्ध कराने, अतिरिक्त श्रेणी भवन का निर्माण, रास्ता व प्रदूषण आदि विभिन्न समस्याओं संबंधित 184 शिकायत पहुंचीं. इस दौरान जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे, एसपी स्मित पी परमार, वनखंड अधिकारी मनु अशोक भट, मंत्री के व्यक्तिगत सचिव प्रदीप कुमार साहू, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी प्रवीर कुमार नायक, अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) ब्रजबंधु भोई, अतिरिक्त जिलाधीश (राजस्व) किशोर चंद्र स्वांई व उप जिलाधीश सव्यसाची पंडा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

जिलाधीश को स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया

झारसुगुड़ा के हंसामुंरा कांटापाली में अर्धनिर्मित स्टेडियम का काम पूरा कराने की मांग पर जिला खेल संघ ने राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी काे ज्ञापन सौंपा है. इसमें आरोप लगाया गया है कि जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां पर स्टेडियम का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है. इस स्टेडियम का मात्र 10 प्रतिशत ही काम बचा है. लेकिन यह काम भी पूरा करने में जिला प्रशासन ढिलाई बरत रहा है. इसके बाद मंत्री पुजारी ने इस स्टेडियम का काम जल्द से जल्द पूरा कराने को लेकर जिलाधीश को निर्देश दिया है. ज्ञापन सौंपनेवालों में संघ के महासचिव तापस रायचौधरी, उपाध्यक्ष जीवन मोहंती, कोषाध्यक्ष गणेश नायक व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version