Loading election data...

Rourkela News: प्रेम प्रसंग में दो बंजारा परिवार में विवाद, तीन महिला समेत पांच लोगों की हत्या, चार घायल अस्पताल में भर्ती

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के करमाडीही में दो बंजारा परिवारों में प्रेम प्रसंग को लेकर झड़प में पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि चार घायल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:09 PM

Rourkela News: सुंदरगढ़ पुलिस जिला के सदर थाना अंचल में दो बंजारा परिवार में हुई झड़प में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. इस घटना में 4 अन्य घायल हो गये. सभी घायलों को बचा लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना मंगलवार-बुधवार की रात सुंदरगढ़ सदर थाना करमडीही के पास देखने को मिली. मृतकों में छमा भोसले (25), भाई सुबास पवार (23), चरण कुमार (45), उनकी पत्नी कायला कुमार (35) और दादी कुंडी पवार शामिल हैं. घायलों में अविनाश पवार (30), पीयूष कुमार (13), मंजू पवार (10), अनिशा कुमारी (12) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बंजारों के परिवार के बीच प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर यह वारदात हुई है. पांच मृतकों में से तीन महिलाएं हैं. हमलावर बंजारा परिवार की एक महिला दो बच्चों के साथ फरार है. पुलिस अभी भी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. पश्चिमांचल डीआइजी और सुंदरगढ़ एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

महाराष्ट्र के वर्धा क्षेत्र के थे दोनों बंजारा समूह

पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र के वर्धा क्षेत्र से बंजारों के दो समूह करमडीही के पास आकर अपना तंबू गाड़कर रह रहे थे. उनमें से एक अविनाश पवार की पहली पत्नी एक बेटा व उसे छोड़कर किसी और के साथ भाग गयी थी, जिसके बाद अविनाश ने दूसरे गुट की एक महिला को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में रखा. जिस महिला को अविनाश ने अपनी दूसरी पत्नी के रूप में रखा, वह भी विवाहित थी और इसके कारण दोनों बंजारा परिवार के बीच संघर्ष हुआ. अविनाश की पहली पत्नी से एक बेटा और दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं. मंगलवार की रात करीब 11 बजे अविनाश का ग्रुप सो रहा था. आधी रात में दूसरे बंजारा परिवार के कुछ लोग अचानक आये और उन पर तलवार और भाले से हमला कर दिया. जिससे तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो बच्चों समेत अविनाश और एक अन्य महिला घायल हो गये. घटना के बाद अविनाश की दूसरी पत्नी और दो बच्चों को हमलावर जबरन अपने साथ ले गये.

पुलिस टीम बनाकर हमलावरों की कर रही तलाश

हत्याकांड की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. इधर, पश्चिमांचल डीआइजी, सुंदरगढ़ एसपी और सदर एसडीपीओ ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है. पुलिस ने

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और ‘श्वान दस्ता’ घटनास्थल पर मौजूद

पश्चिमी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि घायल हुए चारों लोगों का सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. प्रारंभिक खबरों के अनुसार, प्रतिद्वंद्वी समूह के कुछ लोग धारदार हथियार लेकर गांव में घुसे और दूसरे गुट के सदस्यों पर हमला कर दिया. मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गयी हैं. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और ‘श्वान दस्ता’ घटनास्थल पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version