Rourkela News: वीएलइ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जनसेवा केंद्र सील, मशीनें जब्त
Rourkela News: सुभद्रा योजना के आवेदन पत्र के बदले रुपये लेने के मामले में प्रशासन ने जनसेवा केंद्र पर कार्रवाई की है. केंद्र को सील कर दिया गया है.
Rourkela News: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुभद्रा योजना के लाभुकों के साथ ठगी का एक और मामला सामने आया है. इससे पहले एसटीआइ के एक दुकानदार के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गयी थी. उसने लाभुकों से आवेदनपत्र के एवज में रुपये लिये थे. इसी तरह की घटना फिर एक बार सामने आयी है, जिसमें हेमगिर प्रखंड के अंकेलबिरा में जनसेवा केंद्र में लाभुक के साथ इस तरह की ठगी हुई है. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने इस केंद्र को जब्त कर लिया है. साथ ही केंद्र के वीएलइ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि वीएलइ लाभुकों से आवेदनपत्र के बदले रुपये ले रहे हैं. यहां तक कि आंगनबाड़ी कर्मी, स्वयं सहायक समूह के सदस्य भी रुपये ले रहे थे. शिकायत मिलने के बाद हेमगिर प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्वनाथ साहू ने ग्रामपंचायत स्तरीय नोडल अधिकारियों से इसकी जांच करायी थी. जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद बीडीओ ने एक टीम के साथ जाकर केंद्र को सीज कर दिया. केंद्र में इस्तेमाल हो रही मशीन को भी जब्त कर लिया गया. केंद्र के वीएलइ के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि योजना के आवेदनपत्र के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा. इसके बावजूद लाभुकों से अलग-अलग तरीके से ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं.
बिरमित्रपुर विकास मंच ने इओ को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार रोकने की मांग
बिरमित्रपुर विकास मंच ने सुभद्रा योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी रोकथाम के लिए इओ व एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि सुभद्रा योजना को लेकर शहर में अफरातफरी का माहौल है. महिलाएं बड़ी संख्या में फॉर्म जमा करने, आधार कार्ड में संशोधन तथा बैंक खाता लिंक कराने के लिए जन सेवा केंद्रों में लाइन लगा रही हैं. महिलाओं को घंटों तक लाइन लगानी पड़ रही है. बैंको में भी बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं. प्रशासन की ओर से नियमित मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण जन सेवा केंद्रों तथा आधार सेंटर मनमाना शुल्क ले रहे हैं. काम के एवज में 400 से 500 रुपये लिये जाने का आराेप बिरमित्रपुर विकास मंच ने लगाया है. इसे लेकर शुक्रवार को मंच की ओर से एक ज्ञापन नगरपालिका इओ को देकर भ्रष्टाचार रोकने तथा योजना का सही कार्यान्वयन की मांग की है. ज्ञापन में सेवा के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारण तथा इसकी रसीद देने की मांग की है. ज्यादा फीस लेने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है. मंच की ओर से अध्यक्ष पूर्व विधायक निहार सुरीन, बीके शुक्ला, ललन श्रीवास्तव, अबुल खैरू ने इओ रश्मि रंजन दास तथा एसडीपीओ सुशांत दास को ज्ञापन सौंपा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है