26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमो मजदूर संघ की गौरी मुंडारी, प्रशांत मांझी समेत कई श्रमिक संगठनाें के प्रतिनिधि बीजू श्रमिक सामुख्य में शामिल

बीजू श्रमिक सामुख्य का जिला सम्मेलन सोमवार को सेक्टर-5 स्थित भंज भवन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ. इसमें कई संगठनों के पदाधिकारी श्रमिक संगठन में शामिल हुए.

राउरकेला.

बीजू श्रमिक सामुख्य का जिला सम्मेलन सोमवार को सेक्टर-5 स्थित भंज भवन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ. इसमें सामुख्य के प्रदेश महासचिव तथा श्रमिक नेता सुभाष सिंह ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की नीतियों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया. कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक मिसाल कायम की है. ओडिशा के श्रमिकों को अधिक से अधिक लाभ कैसे मिलेगा, इसके बारे में मुख्यमंत्री की सोच और दृष्टिकोण बहुत स्पष्ट है. बीएसकेवाइ योजना लाखों श्रमिकों और उनके परिवारों को लाभान्वित कर रही है. इस अवसर पर बिरसा मुंडा श्रम शक्ति संगठन और बिरसा मुंडा युवा श्रमिक शक्ति संगठन, नारायणी मजदूर संघ, आमो मजदूर संघ के नेता प्रशांत माझी, गौरी मुंडारी, जगन्नाथ साहू, सुनंदा नाथ, रवि कुजूर अपने समर्थकों के साथ बीजू श्रमिक समुख्य में शामिल हुए. उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया.

श्रम मंत्री ने सम्मेलन का किया उद्घाटन

सम्मेलन का उद्घाटन ओडिशा सरकार के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्माण से लेकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कई प्रभावी पहल की है. न्यूनतम मजदूरी में एकमुश्त 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी को ऐतिहासिक कदम बताया. ओडिशा बिजली महासंघ के नेता राजीव मोहंती और ऑल ओडिशा ऑटो ट्रांसपोर्ट वर्कर्स महासंघ के महासचिव प्रद्मुमन सामल ने विद्युतकर्मियों की बीमा राशि बढ़ाने और परिवहन श्रमिकों के लिए एक कल्याण बोर्ड बनाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. बीजू श्रमिक सामुख्य के राज्य संयोजक बैद्यनाथ दास ने केंदुपत्ता पर जीएसटी बढ़ाने पर केंद्र सरकार की निंदा की.

विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल

सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न त्रिपाठी ने की. कार्यक्रम में जिले में कार्यरत विभिन्न श्रमिक संगठनों जैसे वास्तुंदा श्रम मार्शल समिति, जन शक्ति प्रकर समथ, जनता मजदूर एसोसिएशन, सुंदरगढ़ ऑटो वर्कर्स एसोसिएशन, टाटा पावर कर्मचारी संघ, जन शक्ति उमान कल्याण मंच और स्कीम वर्कर्स संगठन के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. अन्य लोगों में वरिष्ठ श्रमिक नेता आनंद चंद्र मोहंती, राउरकेला मजदूर सभा के महासचिव अक्षय कुमार नायक, राज्य हिंद मजदूर सभा के सचिव प्रमोद कुमार दास, सियर के नेता हेमंत बेहुरिया, केदारनाथ दास, गगन बिहारी साहू, भुबन बेहेरा, ईश्वर चंद्र भंज, बाबुला दास, लिजा महराणा उपस्थित थे. सम्मेलन को सफल बनाने में कलाकार साहू, सिद्धेश्वर बाल, सतीश नायक, रवि नारायण मल्लिक, मोनालिसा लेंका, छोटू खड़िया, गीता मल्लिक, बाबुली महाराणा और अन्य ने योगदान दिया. अंत में प्रमोद कुमार दास ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें