12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा : जिला ड्राइवर संघ ने आंदोलन की दी चेतावनी, कहा-लू से मृत ट्रक चालकों के परिजनों को सरकारी सहायता दी जाये

झारसुगुड़ा जिला ड्राइवर संघ की ओर से सोमवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पिछले तीन दिनों में लू से मृत ट्रक चालकों के परिजनों को उचित सरकारी सहायता प्रदान किये जाने की मांग की गयी.

झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा जिला ड्राइवर संघ की ओर से सोमवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पिछले तीन दिनों में लू से मृत ट्रक चालकों के परिजनों को उचित सरकारी सहायता प्रदान किये जाने की मांग की गयी. बताया गया कि झारसुगुड़ा जिला में भीषण गर्मी के कारण पहले सात, फिर तीन ट्रक चालकों की मौत हो गयी थी. अपना व परिवार का पेट पालने के लिए 47 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी में भी ट्रक व अन्य भारी वाहन चलाने वालों की मौत ने लोगों को विचलित कर दिया है. लू से मृत सभी भारी वाहन चालकों के परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रशासन, खदान व औद्योगिक संस्थान जरूरी सहायता उपलब्ध करायें अन्यथा झारसुगुड़ा जिला ड्राइवर संघ आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा. कहा गया कि ट्रक चालकों के लिए सामाजिक सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. वहीं ड्राइवर संघ की ओर से बार-बार चालकों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

जिले के कल-कारखानों व खदानों में हो रेस्ट रूम की सुविधा

इस संवाददाता सम्मेलन में सबसे पहले लू से प्राण गंवाने वाले ड्राइवरों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान बताया गया कि झारसुगुड़ा जिले में हजारों की संख्या में ड्राइवर हैं, जो जिले की विभिन्न खदानों व कारखानों में इस प्रचंड गर्मी में भी वाहन चला रहे हैं. लेकिन उनके लिए किसी भी कल-कारखाने की ओर से रेस्ट रूम की सुविधा नहीं की गयी है. जिसके कारण बाध्य होकर ड्राइवर ट्रक की केबिन में ही विश्राम करते हैं. अभी लू से जो मौतें हुई हैं, उसमें एक-दो ड्राइवरों की मौत दोपहर के समय केबिन में विश्राम करते समय ही हुई थी. यदि रेस्ट रूम होता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी.

वाहन चालकों की समस्याओं का समाधान करे जिला प्रशासन : चैतन्य साहनी

संघ के महासचिव चैतन्य साहनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लू से मृत सभी ड्राइवरों के परिजन को उचित सहायता प्रदान नहीं की गयी एवं ड्राइवरों की समस्या का समाधान जिला प्रशासन ने नहीं किया, तो आगामी दिनों में संघ की ओर से जिला स्तरीय आंदोलन किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष शेख जुम्मन, वरिष्ठ अधिवक्ता रघुमणी पटेल, सरण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व संघ के सदस्य उपस्थित थे.

राउरकेला में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया, भीषण गर्मी से राहत

स्मार्ट सिटी राउरकेला का तापमान 40- डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. विगत शुक्रवार और रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान में यह गिरावट देखी गयी है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भले ही गिरावट हुई है, लेकिन आर्द्रता ने शहरवासियों को परेशान कर रखा है. सोमवार को अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी, वहीं न्यूनतम आर्द्रता 55 फीसदी रही. जिस कारण घरों में रहने पर भी लोगों के पसीने निकल रहे थे.

15 जून को ओडिशा में प्रवेश करेगा मॉनसून

ओडिशा में मॉनसून 15 जून को प्रवेश करेगा. शहरवासी मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल इस साल गर्मी ने लोगों को बहुत ज्यादा परेशान किया है. आफत की इस गर्मी के कारण आधिकारिक रूप से छह लोगों की लू लगने से मौत हुई है. वहीं गैर आधिकारिक रूप से मौतों की संख्या इससे ज्यादा बतायी जा रही है.

अभी भी इलाजरत हैं मरीज

राउरकेला सरकारी अस्पताल में लू लगने से पीड़ित मरीज अभी भी इलाजरत हैं. हालांकि पहले के मुकाबले इनकी संख्या काफी कम हो गयी है. दो दिन पहले तक इलाजरत मरीजों की संख्या 24 के लगभग थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें