Sundergarh News: मत्स्य एवं पशुधन विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से जीवन सुधारें किसान : जिलाधीश
Sundergarh News: सुंदरगढ़ के माद्री कालो भवन परिसर में बुधवार को जिला स्तरीय मत्स्य एवं पशुधन मेला का जिलापाल ने उद्घाटन किया.
Sundergarh News: जिला मत्स्य एवं पशुधन विभाग की ओर से बुधवार को माद्री कालो भवन के परिसर में जिला स्तरीय मत्स्य एवं पशुधन मेला का उद्घाटन किया गया. मेला का मुख्य उद्देश्य मत्स्य एवं पशुधन विभाग द्वारा आम जनता के लिए लागू विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना तथा इन योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है. मेला दो दिनों तक चलेगा. बतौर मुख्य अतिथि जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने मेला का उद्घाटन करने के साथ मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. कहा कि सुंदरगढ़ जिले में इसके लिए कई अवसर हैं. इसलिए किसानों से कहा कि वे विभाग की प्रत्येक योजना एवं कार्यक्रम को समझकर लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य किसानों को भी इन योजनाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.
किसानों से मछली व पशुधन पालन कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान
जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान ने कहा कि किसान मछली एवं पशुधन पालकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. इसी तरह बायोफ्लॉक के माध्यम से मछली पालन, मछली पालन में महिला स्वयं सहायता समूहों की भूमिका, सुंदरगढ़ जिले को मछली और पशुपालन के क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित करना, साथ ही फिश ट्विनिंग, मछली उत्पादन से परिवार में आर्थिक सुधार लाने में मदद मिलने पर अतिथियों ने जोर दिया. इस कार्यक्रम में जिला मुख्य पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाकांत साहू एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी अरुण कुमार साहू एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुरंजन साहू एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं मत्स्य एवं पशुपालन करनेवाले किसान शामिल हुए.
सर्वश्रेष्ठ किसानों को विभाग ने किया सम्मानित
बाद में वैज्ञानिकों व किसानों की बैठक भी हुई. पूर्व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बसंत कुमार धल और नुआगांव ब्लॉक के सहायक मत्स्य अधिकारी सुधोंशु शेखर बेहेरा ने किसानों के विभिन्न सवालों के जवाब दिये और खेती के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की. कार्यक्रम में कुआरमुंडा ब्लॉक के मल्लिका स्वयं सहायता समूह, लेफ्रीपाड़ा ब्लॉक की दीपिका पटेल, टांगरपाली ब्लॉक की सविता पटेल, बालीशंकरा ब्लॉक के प्रदीप एक्का को जिला मत्स्य विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ किसान के रूप में सम्मानित किया गया. इसी तरह पशुपालन विभाग की ओर से सबडेगा प्रखंड के पल्लवी स्वयं सहायता समूह, कुतरा प्रखंड के शंकर टोप्पो, लेफ्रीपाड़ा प्रखंड के तारिणी सेन पटेल, लहुणीपाड़ा प्रखंड के पूर्णचंद्र महंत को सर्वश्रेष्ठ किसान के रूप में पुरस्कृत किया गया.
35 स्टॉल में प्रदर्शनी से किसानों को किया जा रहा जागरूक
कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों ने मत्स्य एवं पशुपालन विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया. इसमें 35 स्टॉल हैं. उनमें से कुछ में लाइव स्टॉल भी हैं जैसे बायोफ्लॉक विधि से मछली पालन, केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन, एकीकृत खेती, गाय पालन, बकरी पालन, बतख पालन, मुर्गी पालन आदि. बाद में विभिन्न कलाकारों ने मत्स्य पालन और पशुधन विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं पर जन जागरूकता पैदा करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है