ओडिशा सरकार ने आइएएस कैडर में बड़ा फेरबदल किया, 20 जिलों के जिलाधिकारी बदले

ओडिशा सरकार ने बुधवार देर रात आइएएस अधिकारी स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. राज्य सरकार की अधिसूचना के मुताबिक, कुल 25 आइएएस अधिकारियों को नये पदभार सौंपे गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 4:47 PM

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने बुधवार देर रात राज्य में आइएएस अधिकारी स्तर पर बड़ा फेरबदल किया. बुधवार देर रात सरकार के सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से कुल 25 आइएएस अधिकारियों को उनके नये पदभार सौंपे गये हैं. ओडिशा के 20 जिलों में अब नये जिलाधिकारी कार्यभाल संभालेंगे. कटक के राजस्व बोर्ड के सचिव के रूप में कार्यरत 2009 बैच के आइएएस अधिकारी डॉ विजय केतन उपाध्याय को ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. बालेश्वर के जिलाधिकारी 2011 बैच के आइएएस अधिकारी आशीष ठाकरे को कटक राजस्व बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है. 2011 बैच के एक अन्य आइएएस अधिकारी दिलीप राउतराय, जो ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति के निदेशक के साथ ओडिशा परिवार के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें भद्रक का कलेक्टर सह डीएम नियुक्त किया गया है. 2011 बैच के आइएएस अधिकारी तथा नवरंगपुर के कलेक्टर सह डीएम कमल लोचन मिश्रा को ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.

निखिल पवन कल्याण भुवनेश्वर सॉएल कंजर्वेशन व वाटरशेड डेवलपमेंट के निदेशक बने

जाजपुर के कलेक्टर और डीएम 2012 बैच के आइएएस अधिकारी निखिल पवन कल्याण को भुवनेश्वर के सॉएल कंजर्वेशन व वाटरशेड डेवलपमेंट का निदेशक नियुक्त किया गया है. कटक नगर निगम (सीएमसी) के आयुक्त 2012 बैच के आइएएस अधिकारी विजय कुमार दाश को गजपति का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. गजपति की जिलाधिकारी 2012 बैच की आइएएस अधिकारी स्मृति रंजन प्रधान को केंद्रपाड़ा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी तरह नयागढ़ की जिलाधिकारी 2014 बैच की आइएएस अधिकारी स्वधा देव सिंह को पीआर और डीडब्ल्यू विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है.

सिद्धेश्वर बलिराम बोंडार को संबलपुर का जिलाधिकारी का पदभार मिला

2015 बैच की आइएएस अधिकारी सुश्री पारुल पटवारी को रायगड़ा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. 2015 बैच के आइएएस अधिकारी अमृत ऋतुराज, जो ढेंकनाल के जिलाधिकारी के रूप में में सेवारत हैं, उन्हें कंधमाल का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. भद्रक के जिलाधिकारी 2016 बैच के आइएएस अधिकारी सिद्धेश्वर बलिराम बोंडार को संबलपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी तरह, मयूरभंज के जिलाधिकारी 2016 बैच के आइएएस अधिकारी दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे को कटक का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. नुआपड़ा की जिलाधिकारी 2017 बैच की आइएएस अधिकारी हेमकांत साय को मयूरभंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. कालाहांडी की जिलाधिकारी तथा 2017 बैच की आइएएस अधिकारी पी अन्वेषा रेड्डी को जाजपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. कंधमाल के जिलाधिकारी 2017 बैच के आइएएस अधिकारी आशीष ईश्वर पाटिल को मलकानगिरी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. देवगढ़ के जिलाधिकारी 2017 बैच के आइएएस अधिकारी सोमेश कुमार ढेंकनाल के जिलाधिकारी बनाये गये हैं.

डॉ शुभंकर महापात्रा नवरंगपुर के जिलाधिकारी नियुक्त

ग्रामीण विकास निदेशक के रूप में कार्यरत 2018 बैच के आइएएस अधिकारी डॉ शुभंकर महापात्रा को नवरंगपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. 2018 बैच के आइएएस अधिकारी सूर्यवंशी मयूर विकास, जो केंद्रपाड़ा के जिलाधिकारी के रूप में में कार्यरत हैं, को बालेश्वर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है. बौद्ध के जिलाधिकारी 2018 बैच के आइएएस अधिकारी जे सोनल को जगतसिंहपुर के जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. मलकानगिरी के जिलाधिकारी 2019 बैच के आइएएस अधिकारी पवार सचिन प्रकाश को कालाहांडी का जिलाधिकारी बनाया गया है. संबलपुर के जिलाधिकारी 2019 बैच के आइएएस अधिकारी अक्षय सुनील अग्रवाल को नयागढ़ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

मनोज सत्यवान महाजन सुंदरगढ़ के जिलाधिकारी बने

रायगड़ा के जिलाधिकारी 2019 बैच के आइएएस अधिकारी मनोज सत्यवान महाजन को सुंदरगढ़ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (भूमि) के रूप में सेवारत कवींद्र कुमार साहू को देवगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है. ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग के विशेष सचिव के रूप में सेवारत मधुसूदन दाश को नुआपाड़ा के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है. ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव सुव्रत कुमार पांडा को बौध के जिलाधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version