मरीजों की बेहतरी के लिए चिकित्सकों के अनगिनत बलिदानों का उत्सव है डॉक्टर्स डे : अतनु भौमिक

इस्पात जनरल अस्पताल में आइएमए के सहयोग से सोमवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया. आरएसपी के निदेशक प्रभारी ने डॉक्टरों के समर्पण, करुणा और प्रतिबद्धता की सराहना की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 12:25 AM

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), राउरकेला शाखा के सहयोग से डॉक्टर्स डे मनाया गया. निदेशक प्रभारी (आरएसपी) अतनु भौमिक इस समारोह के मुख्य अतिथि थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ एनपी साहू सम्मानित अतिथि थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) और आइएमए (आइजीएच) के अध्यक्ष, डॉ पीके महापात्र भी मंच पर मौजूद थे. इस अवसर पर उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजना), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान), आलोक वर्मा और कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), एके बेहुरिया शामिल थे. अपोलो अस्पताल, भुवनेश्वर के डीएम. (नेफ्रोलॉजी), डॉ सुभ्रांशु शेखर जेना और एमसी एच (न्यूरोसर्जरी), डॉ अमित कुमार चंदुका समारोह के अतिथि वक्ता थे. इस कार्यक्रम में आइजीएच के वर्तमान और सेवानिवृत्त डॉक्टर, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से जुड़े डॉक्टर, डीएनबी डॉक्टर, इस्पात शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में अभ्यास करने वाले डॉक्टर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) से जुड़े लोग शामिल हुए.

डॉक्टर्स समाज पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ बीसी रॉय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. आइजीएच की सुश्री राजलक्ष्मी आचार्य के नेतृत्व में डॉक्टरों के समूह ने एक मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया. समारोह को संबोधित करते हुए श्री भौमिक ने मरीजों के प्रति अपने डॉक्टरों के समर्पण, करुणा और प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर्स डे समाज की बेहतरी के लिए चिकित्सकों द्वारा किये गये अनगिनत बलिदानों का उत्सव है. डीआइसी ने बताया कि किस तरह डॉक्टर मरीजों के जीवन को प्रभावित करते हैं और समाज पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं. डॉ एनपी साहू ने विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों को रेखांकित करते हुए सभी से नवीनतम विकास से खुद को लैस करने और आशा दिलाने वाला बनने का आग्रह किया.

चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रभारी ने वरिष्ठ आइएमए डॉक्टर, न्यूरोसर्जन, डॉ आर एन महापात्र और पैथोलॉजिस्ट, डॉ संघमित्र सत्पथी को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया. मौके पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को भी सम्मानित किया गया. प्रारंभ में डॉ पीके महापात्र ने इस वर्ष की विषय वस्तु ‘हीलिंग हैंड्स एवं केयरिंग हार्ट्स’ पर प्रकाश डालते हुए स्वागत भाषण दिया. वरिष्ठ परामर्शदाता और सचिव (आइएमए) डॉ जेआर साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आइजीएच) डॉ लीजा देव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version