Rourkela News: निदेशक प्रभारी के सम्मेलन कक्ष ‘मंथन’ में आयोजित एक समारोह में राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने नये डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन (डीपीएमएस) का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (एचआर) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियेाजना) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, मुख्य महा प्रबंधक (आयरन) और कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बी पलाई, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (एमएम) अनिल कुमार और प्लांट के कई अन्य मुख्य महा प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. डीआइसी ने नये प्रारंभ किये गये सॉफ्टवेयर पर खुशी जतायी और परियोजना से जुड़ी टीम के प्रयास की सराहना की. इससे पहले तरुण मिश्र ने सॉफ्टवेयर की विभिन्न विशेषताओं पर विचार-विमर्श किया. महाप्रबंधक (परियोजना) दिलीप कुमार साहू ने नये सॉफ्टवेयर की मुख्य विशेषताओं और कार्यप्रणाली पर संक्षिप्त प्रस्तुतियां दीं. उल्लेखनीय है कि नये सॉफ्टवेयर को मेसर्स मैनसीकॉम कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेसर्स बेंटले सिस्टम्स, यूएसए के पल्स प्लेटफॉर्म में प्रोजेक्ट विभाग की मदद से विकसित किया गया है.
कुशल संचार सुविधा के लिए मीटिंग मॉड्यूल शामिल
डीपीएमएस दक्षता बढ़ाने और प्रक्रियाओं को मानकीकृत करने के लिए सुविधाओं का एक व्यापक सूट प्रदान करता है. मुख्य बिंदुओं में स्केलेबल एक्सेस के लिए क्लाउड-आधारित ऑपरेशन, सटीक निगरानी के लिए एक उन्नत एल-2 शेड्यूलर और बेहतर विजुअलाइजेशन के लिए 5डी बीआइएम शामिल हैं. प्लेटफॉर्म में सुव्यवस्थित अनुमोदन के लिए नोट-शीट मॉड्यूल, ऑन-द-गो साइट प्रबंधन के लिए एक मोबाइल एप और एक एकीकृत अलर्ट सिस्टम, इ-मेल ट्रांसमिशन सिस्टम, ऑनलाइन हिंडरेंस रजिस्टर और कुशल संचार की सुविधा के लिए मीटिंग मॉड्यूल भी शामिल हैं.
निविदा, निष्पादन प्रगति और भुगतान की वास्तविक समय निगरानी क्षमताएं होंगी
डीपीएमएस एक केंद्रीय दस्तावेज संग्रह के रूप में काम करेगा, जिसमें निविदा, निष्पादन प्रगति और भुगतान की वास्तविक समय निगरानी क्षमताएं होंगी, जो इ-टेंडरिंग के लिए मेटल जंक्शन, डिजाइन इंजीनियरिंग के लिए सीइटी के इडीडीएमएस और भुगतान एवं बीओक्यू प्रबंधन के लिए एसएपी-एफ1 के साथ सहज एकीकरण के माध्यम से संभव होगी. डीपीएमएस का शुभारंभ आरएसपी में डिजिटल परियोजना प्रबंधन में एक नये युग की शुरुआत का प्रतीक है, जो अधिक दक्षता और प्रभावशीलता के साथ जटिल परियोजना जीवनचक्र को संभालने के लिए एक नया मानक स्थापित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है