Rourkela News: रिमझिम बारिश व सर्द हवा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, कनकनी बढ़ी

Rourkela News: सर्दी के मौसम के बीच शहर में शनिवार की सुबह से जारी रिमझिम बारिश और सर्द हवा के झोंकों से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 12:03 AM

Rourkela News: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर स्मार्ट सिटी में भी दिखायी दिया. सर्दी के मौसम के बीच शहर में शनिवार की सुबह से जारी रिमझिम बारिश और सर्द हवा के झोंकों से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त रहा, वहीं तापमान में गिरावट के चलते कनकनी बढ़ गयी है. हल्की-फुल्की बूंदाबांदी व रिमझिम फुहारों का दौर समाचार लिखे जाने तक जारी है. ठिठुरन बढ़ने के कारण लोग स्वेटर व जैकेट के ऊपर रेनकोट पहने नजर आये. साथ ही लोगों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों तथा बारिश से बचने के लिए छाता का इस्तेमाल करते भी देखा गया.

बाजार में ग्राहकों की आवाजाही रही कम

दिनभर बारिश का दौरा जारी रहने कारण स्मार्ट सिटी के बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही कम दिखी. अधिकतर दुकानों में न के बराबर खरीदार पहुंचे. वहीं शाम के समय कई स्थानों पर लोगों को बारिश से बढ़ी कनकनी से बचने के लिए अलाव जलाकर तापते देखा गया. गली के नुक्कड़ व मार्केट में स्थित चाय की दुकानों पर भी लोगों को चाय की चुस्की से ठंड भगाते देखा गया. बारिश से जहां आम लोग घरों में दुबकने को विवश रहे, वहीं काम नहीं मिलने के कारण दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व गरीब तबके के लोगों के सामने पेट भरने की चुनौती दिखी.

सब्जी बाजारों में कीचड़ से हुई परेशानी

दिन भर होती रही बारिश से शहर के सब्जी बाजारों में कीचड़ भर गया. जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बेमौसम बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. अगर रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहता है, तो न केवल किसानों को भारी नुकसान होगा, बल्कि एक बार फिर सब्जियों की आवक घट सकती है. शनिवार को सेक्टर-19 झारखंड मार्केट, गजपति मार्केट, आमबागान मार्केट, सेक्टर-5 वीआइपी मार्केट, राउरकेला के मुख्य मार्ग पर स्थित बाजार में ग्राहकों की आवाजाही कम रही.

सड़कें दिखीं सुनसान, बाजार से ग्राहक रहे नदारद

दक्षिण राउरकेला क्षेत्र में शनिवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के साथ कनकनी बढ़ने से अधिकतर लोग घराें में ही दुबके रहे. जबकि आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए लिए छाता लेकर व रेनकोट पहनकर लोगों को आते-जाते देखा गया. इस बारिश के कारण दक्षिण राउरकेला के फर्टिलाइजर, लाठीकटा, देवगांव, आइडीएल अंचल समेत नयाडेरा अंचल में भी सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version